स्ट्रीट ब्रेड पकोड़ा (न्यू स्टाइल स्टफ्फिंग)(street style bread pakoda recipe in hindi)

Pinki Gupta
Pinki Gupta @cook_28631805

कुछ नया करने की कोशिश की है । ऐसे बनाने के बाद ऊपर से चटनी की जरूरत नही पड़ेगी आपको।

स्ट्रीट ब्रेड पकोड़ा (न्यू स्टाइल स्टफ्फिंग)(street style bread pakoda recipe in hindi)

कुछ नया करने की कोशिश की है । ऐसे बनाने के बाद ऊपर से चटनी की जरूरत नही पड़ेगी आपको।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 2ब्रेड स्लाइस
  2. 4 स्पूनबेसन
  3. नमक सवादनुसार
  4. 2बड़े आलू
  5. 1/2चमचआधी स्पून सौफ
  6. 1/2 चम्मचआधी स्पून धनिया पाउडर
  7. खटाई पाउडर अपने सवादनुसार
  8. नमक सवादनुसार
  9. तलने के लिए ऑयल
  10. 1पिंच खाने वाला सोडा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    बेसन में नमक डाल कर घोल बना ले। उसमे 1 पिंच सोडा ऐड कर दे।

  2. 2

    आलू में मसाला डाल कर स्टफ्फिंग तैयार कर ले।

  3. 3

    ब्रेड स्लाइस को 4 भागो में कट कर ले।

  4. 4

    अब सभी स्लाइस में हरी धनिया चटनी फैलाते हुए पूरी ब्रेड में लगाये।

  5. 5

    अब आलू मसाला, ब्रेड में चटनी के ऊपर फैलाये ।

  6. 6

    अब कढ़ाई में तेल गरम करे।अब दूसरी ब्रेड ऊपर से रख कर बेसन में लपेट कर के डीप फ्राई कर ले।

  7. 7

    आप के गर्मागर्म पकोड़े तैयार है।

  8. 8

    नोट- चटनी लगाने के बाद फौरन आलू भर के pakoode बना कर तले, वरना ब्रेड गल जाएंगी।

  9. 9

    धन्यवाद🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinki Gupta
Pinki Gupta @cook_28631805
पर

Similar Recipes