गुलकंद चन्द्रकला (gulkand chandrakala recipe in Hindi)

Puja Prabhat Jha
Puja Prabhat Jha @Pujaprabhatjha

#wd
गुलकंद की मिठास और खुशबू से भरी हुई चंद्रकला बहुत ही स्वादिष्ट बनती है और बहुत आसान तरीके से बनती है
चंद्रकला और गुलकंद में हर नारी / माँ की स्वरूप झलकती है इसकी खुशबू मिठास सुंदरता हर नारी की परिचय देती है जैसे नारी दिन भर जल के तप के निखार के घर में सुंदरता बिखरती है और मीठी स्वर में स्वाद परोसती है इसी तरह चंद्रकला भी गरम गरम तेल घी में जाती है और तल कर जब निकलती है तो उसकी स्वाद और बढ़ जाती है और जितनी देखने में सुंदर लगती है उतनी खाने में भी उतनी ही सुंदर लगती है हम हिंदुस्तानी की बहुत सारे ऐसे पर्व है जिसमें गुजिया और चंद्रकला की मांग बढ़ जाती है और हर घर में बनने लगती है और हर माँ /नारियां बहुत प्यार से बनाती हैं
बनाती तो खुद अकेली है पर
मिठास से पूरा घर को भर देती है

गुलकंद चन्द्रकला (gulkand chandrakala recipe in Hindi)

#wd
गुलकंद की मिठास और खुशबू से भरी हुई चंद्रकला बहुत ही स्वादिष्ट बनती है और बहुत आसान तरीके से बनती है
चंद्रकला और गुलकंद में हर नारी / माँ की स्वरूप झलकती है इसकी खुशबू मिठास सुंदरता हर नारी की परिचय देती है जैसे नारी दिन भर जल के तप के निखार के घर में सुंदरता बिखरती है और मीठी स्वर में स्वाद परोसती है इसी तरह चंद्रकला भी गरम गरम तेल घी में जाती है और तल कर जब निकलती है तो उसकी स्वाद और बढ़ जाती है और जितनी देखने में सुंदर लगती है उतनी खाने में भी उतनी ही सुंदर लगती है हम हिंदुस्तानी की बहुत सारे ऐसे पर्व है जिसमें गुजिया और चंद्रकला की मांग बढ़ जाती है और हर घर में बनने लगती है और हर माँ /नारियां बहुत प्यार से बनाती हैं
बनाती तो खुद अकेली है पर
मिठास से पूरा घर को भर देती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
7 लोग
  1. 400 ग्राममैदा
  2. 200 ग्राम चीनी चाशनी के लिय
  3. 100 ग्रामसूजी
  4. 4 चम्मचगुलकंद
  5. 3 चम्मचघी
  6. 2 चम्मचघिसी सूखी हुई नारियल
  7. 10काजू कटी हुई
  8. 20किशमिश
  9. 5इलाइची कुटी हुई
  10. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    मैदा में दो चम्मच घी डालकर मुलायम से अच्छी तरह आटा गूंद ले थोड़ा ऊपर से घी लगाकर ढक कर रख दे

  2. 2

    एक चम्मच घी डालकर सूजी को हल्का सुनहरा भून लें सूजी को निकालकर गुलकंद नारियल काजू किशमिश इलायची डालकर अच्छी तरह से मिला ले

  3. 3

    चीनी डालकर दो कप पानी डाल दे और एक तार पतला वाली चाशनी बना लें यदि आप चाहे तो और चीनी डालकर मोटी वाली भी चाशनी बना सकते हैं

  4. 4

    बड़ी सी पूरी बनाकर उसको छोटी छोटी कटोरी से छोटी वाली पूरी काट लें छोटे चम्मच से एक चम्मच सूजी का मिश्रण डालें थोड़ा पानी लगा कर गुजिया की तरह दोनों तरफ मोड़ दे गुजिया का आकार भी बना सकते हैं उसका डिजाइन दे

  5. 5

    इसी तरह सारे गोल और गुजिया बना सकते हैं

  6. 6

    मीडियम आँच पर तेल गरम करें और गुजिया /चन्द्रकाल को सुनहरा छान कर निकाल लें चंद्रकला या गुजिया छान ते समय आँच को मध्यम रखें

  7. 7

    गरम गरम चन्द्रकाल को चाशनी में डुबोकर 30 30 सेकंड दोनों तरफ रखें फिर तुरंत निकाल लें |
    चाशनी हल्का गर्म होनी चाहिए ठंडी चाशनी में चन्द्रकाल को ना डालें |

  8. 8

    गुलकंद चंद्रकला को गरमा गरम भी खाया जा सकता है और हफ्ते 10 दिन भी रखें रखकर भी खा सकते हैं बहुत ही स्वादिष्ट बनती है इसमें गुलकंद की मिठास रहती है इसलिए सूजी मिश्रण में चीनी इसमें नहीं डाली गई है अब ज्यादा मीठा खाते हो तो चीनी डाल सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Puja Prabhat Jha
Puja Prabhat Jha @Pujaprabhatjha
पर
खाना पकानें सें हमें इतना प्यारा है , जितना अपनी चेहरा की मुस्कान सें ....❤😀
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes