पाव भाजी(pav bhaji recipe in hindi)

vaishnavi sahu
vaishnavi sahu @vaishusahu
Allahabad
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5-6 लोग
  1. 2-3पैकेट पाव
  2. 3-4मध्यम आलू
  3. 1 कटोरीमटर
  4. 1गाजर
  5. 4-5टमाटर
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 4मध्यम प्याज़
  8. 4मिर्च
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1क्यूब मक्खन
  11. 1टैब्लेस्पून तेल
  12. कटी धनिया
  13. 1/4भाजी मसाला
  14. कश्मीरी लाल मिर्च
  15. कसूरी मेथी
  16. स्वादनुसार नमक
  17. 1गिलास पानी
  18. अदरक लहसुन पेस्ट

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    भाजी की विधि :
    आलू, 2 टमाटर, गाजर, को बड़ा बड़ा भाग में काट ले । बाकी बचा 3 टमाटर शिमला मिर्च और प्याज़ छोटे टुकड़े में काट ले हरी मिर्च एक से दो भाग में कर ले । आलू टमाटर गाजर मटर कटा हुआ सबको को उबाल लें इसे 2 -3 सीटी लगाए जब ये पाक जाए तो इसको खोल के मैश करले फिर कड़ाई को गैस पे चढ़ाये थोड़ा सा तेल और मक्खन डालें जब तेल होजाये उसे जीरा से तड़का दे प्याज़ शिमला मिर्च हरी मिर्च डालें जब शिमला मिर्च पक जाए तो टमाटर डाले फिर ढक दे जब टमाटर पाक जाए उसमे लहसुन अदरक का पेस्ट डाल कर 2-3 मिनट चलाये ।

  2. 2

    3 चम्मच पाव भाजी मसाला और 1/2 कश्मीरी लाल मिर्च और कसूरी मेथी डाले ओर 1 मिनट तक चलाये । सारी पकी हुई सब्ज़ी उसमे मिलाये अच्छे से मिक्स करें 1/2 गिलास पानी डाल कर भूंजे और अच्छे से मैश कर 5 मिनट तक और लास्ट में धनिया डाल कर पाव के साथ सर्व करें ।

  3. 3

    पाव : एक तवे पे धीमी आंच में मक्खन डाले जब मक्खन मेल्ट होजाये थोड़ा सा पाव भाजी मसाला और थोड़ा सा भाजी और धनिया मक्खन में मिलाये और पाव शेक कर भाजी के साथ सर्व करें

  4. 4

    गर्म गरम पाव भाजी तैयार है प्याज़ नींबूके साथ खाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vaishnavi sahu
vaishnavi sahu @vaishusahu
पर
Allahabad
happiness is homemade
और पढ़ें

Similar Recipes