बिना अण्डे का ऑमलेट

roopa dubey
roopa dubey @cook_21361612
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कपबेसन
  2. 1 कपमैदा
  3. 2प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 2हरी मिचॅ
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 4काली मिर्च
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  11. आवश्यकतानुसारबेकिंग पाउडर या इनो
  12. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदे व बेसन को झानकर एक बाउल मे निकाले ।

  2. 2

    प्याज व टमाटर काट ले ।

  3. 3

    बेसन व मैदा मिक्स करे। थोड़ा -थोड़ा पानी डालकर मिक्स करे। बैटर पतला होना चाहिए ।

  4. 4

    बेकिंग पाउडर डाल कर मिक्स करे।फिर नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला व प्याज़ टमाटर डालकर मिला लें।

  5. 5

    तवा गमॅ करे व थोड़ा तेल डालकर फैलाये। मिक्सचर डाले व फैलाये।

  6. 6

    एक तरफ से सेककर दूसरी तरफ से भी सेके।

  7. 7

    जब अच्छे से दोनो तरफ से सिक जाये तब तवे से उतारकर मनपसन्द चटनी या साॅस से सवॅ करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
roopa dubey
roopa dubey @cook_21361612
पर

Similar Recipes