डोनट्स(doughnuts recipe in hindi)

Bosky Sejpal
Bosky Sejpal @cook_29236305
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. डोनट बनाने की सामग्री
  2. 1.5 कपमैदा 1 कप पिसी हुई चीनी
  3. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर 1/4 टी स्पून बेकिंग सोडा
  4. 1 चुटकीनमक 2 चम्मच दही
  5. 2 चम्मचतेल 2 चम्मच दूध

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक बाउल में मैदा,पिसी हुई चीनी,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा सब चीजें मिलाकर छलनी से छान लें और चम्मच से मिक्स कीजिए अब उसमें तेल दही डालकर आटा गुंदे जरूरत के अनुसार दूध डालकर 2 मिनट तक नरम आटा गुंदे उसके बाद ऊपर तेल लगाए और पतले कपड़े से ढक दीजिए आधे घंटे के बाद आटे को मसाला कर थोड़ा मोटा बेल लीजिए फिर डोनेट के आकार जैसा कट करें वैसे मैंने पिक्चर में दिखाया है उसके बाद उसे हल्का सा तेल में उलट-पुलट कर तल ले।

  2. 2

    सजावट के लिए:-
    डार्क चॉकलेट मिल्क चॉकलेट व्हाइट चॉकलेट कोई भी आप ले सकते हो और ऊपर गाॅनिश के लिए चॉकलेट चिप ड्राई फ्रूट कुछ भी ले सकते हे।

  3. 3

    अब एक बाउल में कोई भी डाक चॉकलेट या मिल्क चॉकलेट ले उसे ओवन में या डबल बॉयलर में गैस पर गरम करें मेल्ट हो जाए तब उसमें डोनट डीप करके डोनट को गार्निश करें।इसमें से मैंने छोटे-छोटे 15 डोनट बनाए हैं,आप बड़े भी बना सकते हो।हमारे स्वादिष्ट डोनट खाने के लिए तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bosky Sejpal
Bosky Sejpal @cook_29236305
पर

Similar Recipes