लाल मिर्च का आचार (Lal Mirch ka achar recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#march2
अगर आपको तीखा पसन्द हैं तो आप को लाल मिर्च का आचार पसंद आयेगा लाल मिर्च सर्दी में आती हैऔर इसका अचार भी बहुत अच्छा लगता हैं! इसे मैने सौंफ राई पाउडर को डाल कर बनाया है ये अचार लंबे समय तक खराब नहीं होता है अगर इसको तेल में रखें!

लाल मिर्च का आचार (Lal Mirch ka achar recipe in Hindi)

#march2
अगर आपको तीखा पसन्द हैं तो आप को लाल मिर्च का आचार पसंद आयेगा लाल मिर्च सर्दी में आती हैऔर इसका अचार भी बहुत अच्छा लगता हैं! इसे मैने सौंफ राई पाउडर को डाल कर बनाया है ये अचार लंबे समय तक खराब नहीं होता है अगर इसको तेल में रखें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामलाल मिर्च
  2. 50 ग्रामसौंफ
  3. 50 ग्रामराई पाउडर
  4. 2 चम्मचमेथी दाना
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 2 चम्मचअमचूर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचकाला नमक
  9. आवश्यकतानुसार सरसों तेल
  10. 1 चम्मचगर्म मसाला
  11. 2 चम्मचसिरका

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मिर्च को बीच से चीरा लगाकर उसके बीज निकाल दें और डंडी हटा दे इस तरह सब मिर्च को कर लें

  2. 2

    अब सौंफ को दरदरा पीस लें राई को भी पीस लें और मेथी दाना को भी पीस लें

  3. 3

    अब एक प्लेट में सब मसाले मिक्स करें और नमक काला नमक मिक्स करें अब उसमें सिरका मिक्स करें फिर उसमे तेल मिक्स करें

  4. 4

    अब सब मिक्स करने के बाद अब लाल मिर्च में मसाला भरते जाए और उसको एक डिब्बे में भर कर रखते जाए और उसको ऊपर से तेल डाल दें और रख दें

  5. 5

    जब बन जाए तो उसको सर्व करें पराठा के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes