फराली स्वीट रिंग आलू समोसा

keshvi
keshvi @151020Keshvi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

५५ मिनिट
४ लोग
  1. रिंग बना ने के लिए
  2. 1 कटोरीराजगरा आटा
  3. 1छोटी चमच सेधा नमक
  4. 2 चमचघी
  5. 1 कटोरीदूध
  6. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  7. आलू का हलवा बना ने के लिए
  8. 4-5उबले हुए आलू
  9. 3-4 चमचघी
  10. 1 कटोरीचीनी
  11. 1 चमचगुलाब की सूखी पंखुड़ियों का पाउडर
  12. 2 चमचमलाई
  13. 1 चमच(काजू, बादाम,पिस्ता ओर चिरोजी)
  14. 2 चमचमिक्स ड्राई फ्रूट का चूरा
  15. 1छोटी चमचइलायची और जायफल का पाउडर
  16. 10-12केसर के धागे
  17. सजा ने के लिए
  18. आवश्यकतानुसारचेरी
  19. आवश्यकतानुसारबादाम

कुकिंग निर्देश

५५ मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले राजगरा आटा ले ओर उसमें सेंधा नमक और घी मिलाए ओर फिर दूध से पूरी जैसा आटा लगाए और फिर इसको १५ से २० मिनिट तक ढक कर साइड में रखिए।

  2. 2

    अब एक बर्तन ले ओर उसमे घी डाले फिर इस घी में आलू को स्मैश कर कर के डाले साथ में चीनी भी एड कर दीजीए।जब चीनी पूरी तरह पिगल जाए तब इसमें मलाई एड कीजए ओर फिर इसको थोड़ी देर के लिए पकाए मिश्रण में से घी छुटने लगे तब इसमें मिक्स ड्राई फ्रूट का पाउडर मिलाए।

  3. 3

    साथमे मिक्स ड्राई फ्रूट की स्लाइज भी डालिए और गुलाब की पंखुड़ियों को हाथ से क्रश कर के डालिए और केसर भी मिलाएओर मिश्रण को एक गोले जैसा हो जाए तब तक इसको पकाए।

  4. 4

    अब मिश्रण में एलची ओर जायफल का पाउडर मिलाकर गैस बंध कर दिज्ये ओर हलवे को ठंडा होने के लिए रखे।

  5. 5

    अब राजग रा आटा को ले ओर इसको १ चमच तेल लेकर मसाला लिज्यी।फिर जिसमे से एक गोला बना कर लिज्ये ओर इसकी न तो बहोत मोटी न तो बहोत पतली रोटी बेल लीजिए।

  6. 6

    अब रोटी में से लंबी लंबी पटी या कट कर ले ओर रिंग कटर पर ये पटी चिपका कर गोल रिंग तैयार करे ऐसे हो सभी रिंग तैयार कर के रखे।

  7. 7

    अब दूसरी साइड तेल को गरम करने रखे । तेल गरम हो जाए तो इसमें तैयार की गई रिंग धीमी एच पर तल ले। जब थोड़ी पक जाए तब बीच में से रिंग निकल कर अंदर की साइड से भी गोल्डन कलर की हो जाए तब तक तल ले। फिर इसको निकल कर थोड़ी ठंडी हो ने दे । रिंग ठंडी हो जाए तब एक प्लेट लिजी ओर उसमे सबसे पहले थोड़ा हलवा रखे ओर उसके ऊपर रिंग रखे और फिर रिंग के बीच में हलवा रखे और ऊपर हलवे से छोटी गोली बना कर रखे ओर इसके ऊपर चेरी का टुकड़ा रखे जिससे रिंग लगे ये ओर साइड में भी बादाम चेरी ओर हलवे सेसाजा कर सर्व कीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
keshvi
keshvi @151020Keshvi
पर

Similar Recipes