नेचुरल आइसक्रीम

Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
Ahmednagar Maharashtra India

#rasoi#doodh

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2लिटर दुध
  2. 2 चम्मचकोर्नफोलवर
  3. 1 कटोरीफ़्रेश क्रीम
  4. 3/4 कटोरीचीनी
  5. 1/8 चम्मचइलायची पाउडर
  6. बादाम और चैरी सजा ने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पतीले में दुध उबालें और सिम गैस पर पकाए 20 मिनट तक बीच बीच में चलाते रहे ।

  2. 2

    अब चीनी और इलायची को कुट कर डालें ।

  3. 3

    अब एक कटोरी में कोरनफैवर और 4-5 चम्मच ठंडा दुध डाल कर मिला ले अब इस को पतीले में डाल कर मिला ले अब इसको 5-10 मिनट तक उबालें और फिर गैस बंद कर ले और थंडा होने के बाद मलाई डाल कर मिला ले ।

  4. 4

    अब बिटर से मिला ते जाएँ 2-3 मिनट तक फिर एक एयर टाड कंटेनर में डाल कर 4-5 घंटे के लिए फिरीज में रख दे ।

  5. 5

    अब एक प्लेट में निकल कर रखें और मिकसर में पिस ले और 2-3 मिनट तक फिर से कंटेनर में डाल कर बारीक कटा बादाम डाल कर बंद कर ले और 5-6 घंटे के लिए फिरीज में रख दे ।

  6. 6

    अब सलास काट कर चैरी से सजाये और सर्व करें ठंडी ठंडी नेचुरल आइसक्रीम ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes