रसीली गुजिया (करंजी) (Rasili gujiya /karanji recipe in Hindi)

Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
New Delhi

#np4
#March3
होली पर गुजिया ना बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता है होली का मतलब ही होता है ढेर सारे पकवान और पकवानों में सबसे पहला नाम गुजिया का आता है इसके बिना तो होली बिल्कुल अधूरी है इसलिए मैंने बनाई रसीली गुजिया

रसीली गुजिया (करंजी) (Rasili gujiya /karanji recipe in Hindi)

#np4
#March3
होली पर गुजिया ना बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता है होली का मतलब ही होता है ढेर सारे पकवान और पकवानों में सबसे पहला नाम गुजिया का आता है इसके बिना तो होली बिल्कुल अधूरी है इसलिए मैंने बनाई रसीली गुजिया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 800 ग्राममैदा
  2. 1/2 किलोमावा
  3. 200 ग्रामघी मोयन के लिए
  4. 1बड़ा कटोरी चीनी का बुरा
  5. 1 कटोरीनारियल का बुरादा
  6. कुछमेवे बारीक टुकड़ों में कटे
  7. 6-7इलायची का पाउडर
  8. 2 बड़ी कटोरी चीनी (चाशनी के लिए)
  9. आवश्यकतानुसार तलने के लिए रिफाइंड ऑयल या घी
  10. कुछकेसर के धागे
  11. कुछबूंदे रेड फूड कलर की

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में एक चम्मच घी डालकर बारीक कटे मेवे को भूनकर निकाल लें।अब उसी कढ़ाई में मावा डालकर चार पांच मिनट भुनें।

  2. 2

    अब उस में भुने हुए मेवे और नारियल का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें ।गैस बंद कर दे ।मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें ।थोड़ा ठंडा होने पर चीनी का बुरा और इलायची भी डाल दें ।अच्छी तरह मिला लें ।अब एक बर्तन में मैदा ले । उसमें घी डालें।

  3. 3

    अच्छी तरह मिला ले। और थोड़े गुनगुने पानी से आटा गूंद ले ।आटे में से छोटी सी लोई निकाल ले और उसमें रेड फूड कलर मिला लें।

  4. 4

    दोनों आटे को ढककर 10 मिनट के लिए रख दें। अब एक पतीले में दो कटोरी चीनी और एक कटोरी पानी डालकर चाशनी तैयार करें। यहां हमें एक तार की चाशनी नहीं बनानी है ।बस चिपचिपी सी चाशनी तैयार करनी है। चाशनी में ही केसर के कुछ धागे डाल दें।

  5. 5

    अब मैदे की बड़ी सी रोटी बेल लें।कटोरी या गिलास की सहायता से छोटी छोटी पुरिया काट लें ।एक कप पानी में दो चम्मच मैदा घोल ले ।अब एक पूरी में चारों तरफ मैदे का घोल लगाएं ।बीच में मावे का मसाला रखकर पूरी को चिपका लें।

  6. 6

    गुजिया का आकार दें। अपने पसंद के अनुसार डिजाइन बना ले।

  7. 7

    यहां पर मैंने रेड कलर वाले आटे से भी रोटी बेल कर,उसके भी छोटे-छोटे सर्कल काटकर,मैदे का घोल गुजिया के ऊपर लगाकर,उसके ऊपर रेड कलर के सर्कल चिपकाए हैं ।आप अपनी इच्छा अनुसार गुजिया पर डिजाइन बना ले।

  8. 8

    कढ़ाई में घी गर्म कर गुजिया को डालकर सुनहरा होने तक तल लें ।और हल्की गुनगुनी चाशनी में गरमा गरम गुजिया को डुबा दे। 5 मिनट गुजिया को चाशनी में डूबे रहने दे।

  9. 9

    फिर चाशनी से गुजिया को निकाल ले।

  10. 10

    तैयार है हमारी रसीली गुजिया ।होली पर खुद खाएं और सब को खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
पर
New Delhi

Similar Recipes