चटनी फ्लेवर पनीर कोरमा (chutney flavour paneer korma recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
#week26
#Korma
पनीर कोरमा, एक मुगलई सब्जी है , वैसे तो मुगलई खाना ज्यादातर नाॅन वेज से बनता है पर मुझे शाकाहारी खाना ही पसंद है ।ऐसे मे मुगलई खाने का मज़ा लेने के लिए मैंने आज पनीर कोरमा को चटनी फ्लेवर में बनाया है ।इसका क्रीमी स्वाद बहुत लज़ीज है और यह घर पर ही बहुत जल्दी बन जाता है ।आप एक बार बनाएंगे तो इसका स्वाद भूल नहीं पाएंगे । तो आइए देखते हैं मैंने इसे कैसे बनाया है ।

चटनी फ्लेवर पनीर कोरमा (chutney flavour paneer korma recipe in Hindi)

#GA4
#week26
#Korma
पनीर कोरमा, एक मुगलई सब्जी है , वैसे तो मुगलई खाना ज्यादातर नाॅन वेज से बनता है पर मुझे शाकाहारी खाना ही पसंद है ।ऐसे मे मुगलई खाने का मज़ा लेने के लिए मैंने आज पनीर कोरमा को चटनी फ्लेवर में बनाया है ।इसका क्रीमी स्वाद बहुत लज़ीज है और यह घर पर ही बहुत जल्दी बन जाता है ।आप एक बार बनाएंगे तो इसका स्वाद भूल नहीं पाएंगे । तो आइए देखते हैं मैंने इसे कैसे बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर कयूबस मे कटा हुआ
  2. 1 कपगाढ़ा दही
  3. 1 बड़ा चम्मचफ्रेश क्रीम या मलाई
  4. आवश्यकतानुसारहरी चटनी के लिए
  5. आवश्यकतानुसार हरा धनिया,
  6. 1बड़ा चम्मच पुदीना पत्ते,
  7. 2-3हरीमिर्च,
  8. 1 अदरक
  9. 1 चम्मचमैदा
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल
  11. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  12. 4-5साबूत काली मिर्च,
  13. 2-3 लौंग,
  14. 2 तेजपत्ते,
  15. 1 चम्मच जीरा
  16. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  20. 1 चम्मचचीनी
  21. स्वादानुसारनमक
  22. आवश्कता अनुसारहरा धनिया और लम्बाई मे पतली कटी अदरक गार्निश करने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चटनी की सारी सामग्री को ग्राइंड कर पेस्ट बना लेंगे । बाकी सामग्री भी इकट्ठी कर लेंगे ।

  2. 2

    एक बाउल में दही, आधा कप हरी चटनी, मैदा डाल कर अच्छी तरह फेंट लेंगे ।

  3. 3

    अब सारे सूखे मसालेडाल कर अच्छी तरह मिलाएंगे ।

  4. 4

    एक पैन या कड़ाही मे तेल गर्म करेंगे और जीरा, काली मिर्च, तेज पत्ता, लौंग डाले, जीरा चटकने पर प्याज़ डाले, हल्का सा भूने, ब्राउन नहीं करना है और दही, चटनी मिश्रण डाल देंगे ।

  5. 5

    3-4 मिनट पकाए और अगर ग्रेवी गाढ़ी लगे तो चटनी वाले ग्राइंडर मे आवश्यकतानुसार पानी डालकर हिलाऐ और ग्रेवी में डाल देंगे । बस 3-4 मिनट पकाए और पनीर कयूबस डालकर 2-3 मिनिट ढककर धीमी आंच पर पकाए ।

  6. 6

    अब नमक डाले, चीनी डाले, मिलाएंगे और गैस बन्द कर देंगे । 1-2 मिनिट बाद क्रीम, (जिसे मैंने फ्रेश मलाई को छलनी से छान कर बनाया है) डाल कर मिक्स करेंगे ।

  7. 7

    स्वादिष्ट, क्रीमी, लज़ीज चटनी फ्लेवर पनीर कोरमा सर्विंग डिश मे डाल कर धनिया और अदरक से गार्निश कर सर्व करेंगे ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes