उड़द की दाल की चंदिया(urad daal ki chandiya recipe in hindi)

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587

उड़द की दाल की चंदिया(urad daal ki chandiya recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
7/8 लोग
  1. 1/2 किलोकटोरी उड़द दाल धुली हुई
  2. 1चुटकीहींग
  3. 1 किलोतेल तलने के लिए
  4. आवश्कता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर रात को पानी में भिगो दें और सुबह उसका पानी निकाल कर डाल को पीस लें हींग को जरा सी से पानी में डालकर उस पानी को दाल में डालकर मत में अच्छे से दाल को घर पर पीस ले या बाजार में पीस वाले हल्का पानी के हाथ लगाकर मथ ले लोई तोड़ कर रख ले और सूती कपड़ा लेकर उसको गिला करके प्लेटफार्म पर रख लें उस पर लोई रखकर पानी का हाथ लगा कर होली की सहायता से गोल बना लें चित्र में दिखाई अनुसार |

  2. 2

    गैस पर कढ़ाई गर्म होने रख दें उसमें तेल डालकर गर्म करें पेई हुई चंदिया उसमें डाल कर शेक ले फुल गैस पर उलट पलट कर और प्लेट में निकाल ले हाथ से देखने चल दिया करारी हो जाए तो उसको निकालने इसी तरह सारी चंदिया सेक ले

  3. 3

    एक भागोने में पानी रखे उसमें नमक डाल दे थोड़ा सा और चदिंया डाल दें और हाथ से दबा दे पानी को भी हाथ से हिला ले नमक घुल जाएगा और ढक कर रख दे थोड़ी देर बाद चंदिया फूल जाती है हाथ से दबा कर सारा पानी निकाल दें इस चंदिया को आप ऐसे ही खाएं चावल के साथ में खाएं बहुत अच्छे लगते हैं |

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

कमैंट्स

Similar Recipes