दाल की चंदिया (Dal ki chandiya recipe in hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#ebook2020 #state2

चंदिया को उड़द की दाल से बनाया जाता है या यूपी में शादी के टाइम और होली पर विशेष तौर पर बनाई जाती है। शादी के टाइम इसको पानी में भिगोकर कढ़ी चावल के साथ खाया जाता है और होली के समय इसकी चाट बनाकर खाते हैं। यह बनाने में बहुत आसान है और टेस्टी भी लगती है।

दाल की चंदिया (Dal ki chandiya recipe in hindi)

#ebook2020 #state2

चंदिया को उड़द की दाल से बनाया जाता है या यूपी में शादी के टाइम और होली पर विशेष तौर पर बनाई जाती है। शादी के टाइम इसको पानी में भिगोकर कढ़ी चावल के साथ खाया जाता है और होली के समय इसकी चाट बनाकर खाते हैं। यह बनाने में बहुत आसान है और टेस्टी भी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० से ४५ मिनट
४ से ५ सदस्य
  1. 1 कपउड़द की धुली हुई दाल
  2. 1 टीस्पूनमेथी दाना
  3. 1 टेबलस्पूनअदरक हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  4. 1 टेबलस्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2 टीस्पून लाल मिर्ची पाउडर
  7. 1 चुटकीहींग
  8. आवश्यकतानुसार तलने के लिए सरसों का तेल
  9. चाट बनाने के लिए
  10. आवश्यकतानुसार गाढ़ा दही
  11. आवश्यकतानुसारखट्टी मीठी चटनी
  12. आवश्यकतानुसारआवश्यकतानुसार हरी चटनी
  13. आवश्यकतानुसारलाल मिर्ची पाउडर
  14. आवश्यकतानुसारभुना हुआ जीरा पाउडर
  15. आवश्यकतानुसारकाला नमक

कुकिंग निर्देश

३० से ४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को अच्छे से धो कर पानी में भिगोकर और मेथी डालकर रात भर के लिए भिगो कर रख दें। फिर उसे पानी से निकालकर एक छलनी में डालकर सारा पानी निकाल दें। फिर उसे मिक्सी जार में डालकर बिना पानी की पीस लें।

  2. 2

    फिर पिसी हुई दाल में अदरक हरी मिर्च धनिया नमक लाल मिर्च पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें और उसे 2 मिनट के लिए फैट ले। फिर उस मिश्रण में से छोटी-छोटी लोइयां बना ले। एक रुमाल को भिगोकर हल्के हाथ से निचोड़ लें और उस रुमाल को चकले पर बिछा लें।

  3. 3

    फिर लोई को रखकर हाथ को हल्का गीला करके गोल गोल चंदिया बना ले। फिर उसमें एक उंगली की सहायता से छेद कर दें जिससे कि चदिया फूले नहीं।

  4. 4

    फोटो में दिखाई हुए अनुसार चंदिया को हाथ पर ले ले और गरम किए हुए तेल में डाल दे। और गैस को मीडियम आंच पर कर के चंदिया को सेंक ले।

  5. 5

    चंदिया जब गोल्डन ब्राउन सीक जाए तो तो उन्हें निकाल ले।

  6. 6

    एक बड़ी बर्तन में पानी और 1 टीस्पून नमक डालकर गर्म होने लग दें जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें यह चंदिया डाल दें। जब चंदिया पानी में फूल जाए तो। पानी से निकालकर आप इसे यूं ही या दाल चावल के साथ खा सकते हैं पर मैं यहां पर चाट की तरह बनाना बता रही हूं।

  7. 7

    एक प्लेट पर रखकर और ऊपर से दही खट्टी मीठी चटनी, हरी चटनी और काला नमक भुना हुआ जीरा और लाल मिर्ची पाउडर डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes