उड़द दाल की कचौड़ी (Urad dal Ki Kachori recipe in hindi)

Khushboo Yadav
Khushboo Yadav @k01081987
Prayagraj U.P
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
4 -5 लोग
  1. 250 ग्रामउड़द की दाल धुली हुई और भिगी हुई
  2. 2 कटोरीआटा
  3. 1 चम्मचसौंफ
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. चुटकी भर गरम मसाला
  6. नमक स्वादानुसार
  7. स्वादानुसारहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  9. तेल फ्राई करने के लिए आवश्यकतानुसार
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल भरावन तैयार करने के लिए
  11. थोड़ा सा मोयन

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को पीस लें। और एक कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें हींग और हरी मिर्च डाल कर पिसी हुई दाल डालेगे और मसाले डालकर अच्छे से भून कर भरावन तैयार कर ले। धनिया भी डाल दे।

  2. 2

    अब आटे मैं नमक और मोयन डालकर नरम गूँथ ले। और गुथे हुए आटे की लोई बना ले और भरावन भरे और बेले |

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने रख ले और एक कर के कचौड़ी सुनहरी होने तक उलट पलटकर फ्राई कर ले मध्यम आँच पे। और आपकी कचौड़ी तैयार है। अधिक कुरकुरी कचौड़ी तैयार करने के लिए धीमी आँच पर फ्राई करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushboo Yadav
Khushboo Yadav @k01081987
पर
Prayagraj U.P

Similar Recipes