ठंडाई (thandai recipe in hindi)

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#piyo
#np4
होली का अवसर है और गर्मियाँ भी शुरू हो गईं है। ऐसे में ठंडी ठंडी ठंडाई तो बनाना बनता ही है और वैसे भी होली का त्यौहार ठंडाई के बग़ैर तो अधूरा सा लगता है। ठंडाई में बहुत से मेवे व मसालों का प्रयोग किया जाता है जिसकी वजह से यह बहुत गुणकारी भी होती है।

ठंडाई (thandai recipe in hindi)

#piyo
#np4
होली का अवसर है और गर्मियाँ भी शुरू हो गईं है। ऐसे में ठंडी ठंडी ठंडाई तो बनाना बनता ही है और वैसे भी होली का त्यौहार ठंडाई के बग़ैर तो अधूरा सा लगता है। ठंडाई में बहुत से मेवे व मसालों का प्रयोग किया जाता है जिसकी वजह से यह बहुत गुणकारी भी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
10 सर्विंग
  1. 1 1/2 लीटरठण्डा दूध
  2. जरुरत के अनुसार शक्कर
  3. आवश्यकतानुसार बर्फ के टुकड़े
  4. ठंडाई पाउडर के लिए सामग्री
  5. 20काजू
  6. 20बादाम
  7. 2चम्मच. मगज
  8. 1चम्मच. पिस्ते
  9. 2 चम्मचपोस्ता दाना/खसखस
  10. 2 चम्मचच सौंफ
  11. 2 चम्मचमिश्री के दाने
  12. 4इलाइची
  13. 1/2 चम्मचकालीमिर्च के दाने
  14. 2च. सूखी गुलाब की पंखुड़ियाँ
  15. गार्निशिंग के लिए
  16. जरुरत अनुसार बारीक़ कटे पिस्ते
  17. आवश्यकतानुसार ज़रा सी सूखी गुलाब के पंखुड़ियाँ

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहलेठंडाई पाउडर के लिए दी गई सभी सामग्री को दरदरा पीस लें। ठंडाई पाउडर तैयार है।

  2. 2

    अब 4 च. ठंडाई पाउडर और स्वादानुसार शक्कर को 1/2 कटोरी गुनगुने गर्म दूध में मिलाकर मिक्सचर तैयार करके आधे घंटे के लिए रख दें। ऐसा करने से शक्कर भी घुल जाएगी और ठंडाई पाउडर भी फूल जायेगा जिससे ठंडाई में अच्छा और खुशबूदार फ्लेवर आएगा।

  3. 3

    अब मिक्सी जार में ठंढा दूध, बर्फ, ठंडाई और दूध का मिक्सचर डाले और अच्छे से ब्लेंड कर लें। ठंडाई तैयार है।

  4. 4

    अब ठंडाई को गिलास में डालकर पिस्ते और गुलाब के पंखुड़ियों से गार्निश करके सर्व करेंगे। ठंडाई एक बहुत बढियाँ समर ड्रिंक है।बाजार में मिलने वाली कोल्ड से अच्छा है की गर्मियों में ठंडाई पाउडर बना कर रख लें और जब मन करें तब ठंडाई बना कर पी लें।

  5. 5

    नोट -आप ठंडाई पाउडर को 1 महीने तक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes