आलू मेथी की सब्जी (Aloo methi ki sabzi recipe in hindi)

Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
3लोग
  1. 1गुच्छीहरी मेथी
  2. 2आलू
  3. 2साबुत लाल मिर्च
  4. 1/4 चम्मचसाबुत धनिया
  5. 1/4 चम्मचजीरा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  9. 1प्याज
  10. 2-3लहसुन की कली
  11. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मेथी को साफ करके पानी से धो लें और बारीक काट ले और आलुओ को भी छिल लें और धो कर काट लें।

  2. 2

    प्याज और लहसुन को भी बारीक काट लें ।

  3. 3

    अब गैस को चलाये और एक पेन को गैस पर रखें और तेल डालकर गरम करे और उसमें साबुत धनिया,जीरा और साबुत मिर्च को 2 टुकड़ों में तोड़ कर डाल दें और प्याज़ और लहसुन भी डाल कर भूने।

  4. 4

    जब प्याज़ भुन जाये तो उसमें मेथी और आलू डालकर मिलायें और धीमी आंच पर 1मिनट के लिए ढ़ककर पकाए।

  5. 5

    1मिनट के बाद हल्दी,मिर्च, नमक डाले और मिला लें और ढ़ककर आलू पकने तक पकाए।

  6. 6

    मेथी और आलू की सब्जी तैयार हैं आप इसे रोटी या परांठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019
पर

Similar Recipes