मेथी आलू की सब्ज़ी(Methi aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Priyanka
Priyanka @cookvidpriyanka
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1बड़ा बॉल बारीक कटी मेथी या एक गड्डी
  2. 2बड़े आलू
  3. 2 टेबल स्पूननमक या स्वादानुसार
  4. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च
  5. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी
  6. 1/2 टेबल स्पूनगरम मसाला
  7. 1/2 टेबल स्पूनहल्दी
  8. 1/4 टेबल स्पूनहींग
  9. 1/2 टेबल स्पूनजीरा
  10. 1टुकड़ा अदरक बारीक कटी
  11. 2 बड़े टेबल स्पून तेल या रेफन्द ऑयल आवश्यक्तानुसार

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सभी चीज़ें एक जगह पर ले ले |

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल गरम करे और उसमे हींग और जीरा डाल दे ज़ब जीरा चटक जाये तो उसमे बाकी मसाले डाल दे और फिर आलू डाल दे और थोड़ी देर तक चलाये |

  3. 3

    2-3 मिनट बाद मेथी डाल दे और अच्छे से मिक्स करे 4-5 मिनट तक पकाये |

  4. 4

    फिर प्लेट से ढक कर रख दे 5-6 मिनट के लिए लौ आंच पर पकने के लिए छोड़ दे फिर ओपन कर के देखें आलू चाकू से काट कर देखें अगर कट जाए तो अच्छे से मिक्स करे और गैस बंद कर दे नहीं तो थोड़ी देर और पकाये ज़ब पक जाए तो गैस बंद कर दे और एक बर्तन में सर्व करने के लिए निकाल ले |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka
Priyanka @cookvidpriyanka
पर

कमैंट्स

Similar Recipes