साबूदाना मैंगो पुडिंग (Sabudana mango pudding recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2-3 व्यक्ति
  1. 1 बड़ा बाउल साबूदाना खीर (बनी हुई)
  2. 1 कपआमरस गाढ़ा / मैंगो पल्प
  3. 1 छोटी कटोरी आम के टुकड़े कटे हुए
  4. 1 कटोरीकेला कटा हुआ
  5. 1/2 कटोरीअनार के दाने
  6. 1 चम्मचबादाम कटी हुई
  7. 1 चम्मचकाजू कटे हुए
  8. 1 चम्मचपिस्ता कटा हुआ
  9. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  10. 1सेव बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    हम सबसे पहले एक बड़ा बाउल लेंगे जिसमें साबूदाना की खीर डालेंगे खीर ठंडी होनी चाहिए

  2. 2

    अब इसमें आम का पल्प डालकर मिक्स करेंगे

  3. 3

    इस मिक्स में हम इलायची पाउडर और थोड़े थोड़े से ड्राई फ्रूट्स डालेंगे

  4. 4

    और खीर के मिश्रण में ही हम कटे हुए केले थोड़े से अनार थोड़े से आम के टुकड़े और थोड़े से सेव के टुकड़े डालकर मिक्स करेंगे

  5. 5

    अब हम कांच का गिलास लेंगे जिसमें हम पहले साबूदाना की मिक्स फ्रूट वाली खीर डालेंगे फिर हम इस पर आम के टुकड़े डालेंगे

  6. 6

    इसी प्रकार से हम दो बार यह प्रोसेस रिपीट करेंगे

  7. 7

    सबसे ऊपर हम कटे हुए थोड़े थोड़े से सारे फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स डालकर डेकोरेट करेंगे

  8. 8

    और लीजिए हमारी ठंडी ठंडी साबूदाना की मैंगो पुडिंग बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes