आम का गुरम्मा(aam ka guramma recipe in hindi)

Archana Sunil
Archana Sunil @cook_29140387

#st3
#UP
आज मैं जौनपुर की मशहूर व्यंजन आम का गुरम्मा आप सब के साथ साझा करने जा रही हूं। गर्मी के दिन शुरू होते ही आम आना शुरू हो जाता हैं तो हर घर से खट्टी - मीठी सी खुशबू आने लगती हैं।
और आम का गुरम्मा शादी या पार्टी में जरूर शामिल किया जाता है। और इसे महीनों तक रक्खा जा सकता है।
इसे चीनी और गुण दोनो में बनाया जाता हैं ।
मैंने चीनी डालकर बनाया है

आम का गुरम्मा(aam ka guramma recipe in hindi)

#st3
#UP
आज मैं जौनपुर की मशहूर व्यंजन आम का गुरम्मा आप सब के साथ साझा करने जा रही हूं। गर्मी के दिन शुरू होते ही आम आना शुरू हो जाता हैं तो हर घर से खट्टी - मीठी सी खुशबू आने लगती हैं।
और आम का गुरम्मा शादी या पार्टी में जरूर शामिल किया जाता है। और इसे महीनों तक रक्खा जा सकता है।
इसे चीनी और गुण दोनो में बनाया जाता हैं ।
मैंने चीनी डालकर बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
6 लोग
  1. 700 ग्रामकच्चा आम
  2. 200 ग्रामचीनी
  3. 100 ग्रामपानी
  4. 2चम्मच पंच फोरन
  5. 3 चम्मचसाबुत लाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मच नमक
  7. 1/2चम्मच काला नमक
  8. 1चम्मचचाट मसाला
  9. 1/3 चम्मच. हल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/5 चम्मचहींग
  12. 2 चम्मच. तेल

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    आम को छीलकर टुकड़ों में काट बीज को अलग करें और आम को धो लें।

  2. 2

    एक पैन गर्म करें उसमें 2 च. तेल डालकर गर्म करें और अब हींग, पंच फोरन, साबुत लाल मिर्च डाल कर चटकने दें।और अब कटी हुई आम को डालें।

  3. 3

    अब हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक, काला नमक, चाट मसाला, डाल कर आम में अच्छे से मिक्स करें।ढक कर 3 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।

  4. 4

    अब पानी डालकर उबाल आने दे।
    अब चीनी डालकर थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं जब लगे आम गलने लगे ।
    जब रस गाढ़ा होने लगे तब गैस बंद करें।

  5. 5

    आम का गुरम्मा बन कर तैयार है अब इसे सर्व करें।

  6. 6

    नोट: आम का गुरम्मा को छौकते समय दाल चीनी, तेजपत्ता का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। जब हमें लंबे समय तक रखना हो
    और चीनी की जगह गुड का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Sunil
Archana Sunil @cook_29140387
पर

Similar Recipes