आलू रवा पनीर रोलर्स (aloo rava paneer rolls recipe in Hindi)

Valrani monika Valrani
Valrani monika Valrani @Kalwanimonika3012

#FL

शेयर कीजिए

सामग्री

१  घंटा
  1. 1 कटोरीदही
  2. आवश्यकतानुसाररवा
  3. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च, अदरक की पेस्ट
  4. 2उबले हुए आलू
  5. 1 चम्मचराई , जीरा
  6. आवश्यकतानुसारहरा धनियां
  7. आवश्यकतानुसारपनीर
  8. आवश्यकतानुसारईनो

कुकिंग निर्देश

१  घंटा
  1. 1

    एक बाउल में दही २ कप्प ले उसमें २ कप रवा ले। दोनों को मिक्स कर के आधा घंनटे के लिए रख दे

  2. 2

    उसके बाद उबले हुए आलू को कटिंग करे फिर एक कड़ाई ले उसमें थोड़ा तेल डाल कर राई जीरा,मिर्च,पनीर,अदरक की पेस्ट डाल कर आलू को उसमें मिक्स करे गए मिक्स कर के लबचोरस आकर दे कर रखे गए

  3. 3

    उसके बाद रवे में खाने की सोडा और नमक डाल कर अशे से गुमाए ।

  4. 4

    ३ गिलास को तेल लगा कर थोड़ा राव का मेटर डाले कर उसमें आलू के रोल डाले उसके ऊपर फिर से रवे का मेटर डाले ।

  5. 5

    उसके बाद कोई बी बड़ा टॉप ले उसमें पानी उबालने के लिए रखें उसमें डिश में तीनों गिलास रखकर ढक्कन ढक दें।

    १५ मिनट तक रखे।

  6. 6

    उसके बाद गिलास निकाल कर आशे से रोलास बन कर तयार हो जाए गए निकाल कर गोल रोल में अषे से कट करे ।

  7. 7

    फिर डेकोरेट करे गए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Valrani monika Valrani
Valrani monika Valrani @Kalwanimonika3012
पर

Similar Recipes