रवा ढोकला (rava dhokla recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीरवा
  2. 1 कटोरीदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचहिना पाउडर
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1 चम्मचराई
  8. आवश्यकतानुसारथोड़े से करी पत्ता
  9. 3-4हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दो कप सूजी ले एक कप दही ले सूजी को छानकर एक बाउल में रखें फिर उसमें दही मिक्स करें अगर पेस्ट गाना लग रहा हो तो उसमें थोड़ा पानी मिलाएं और फिर हल्का सा पेट नेम अभी से 10 मिनट के लिए रख दें

  2. 2

    थोड़ी देर बाद इसमें अदरक हरी मिर्च का पेस्ट मिलाएं और आधा चम्मच अनु डालें उसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी डालें फिर से हल्का सा फेटे जब इसमें बबल्स दिखने लगे

  3. 3

    तो एक बर्तन में घी लगाएं फिर उसमें फटा हुआ बैटर पलट दें और उसको हल्का सा ठोकते हुए एक समान कर दें जिससे उसमें बबल्स ना रहे फिर एक बर्तन में पानी उबले करें उसमें यह स्टीम करने के लिए रख दें

  4. 4

    15 मिनट बाद चाकू की नोक से चेक करें अगर चाकू में बेस्ट चिपक रहा है तो 5 मिनट के लिए और ढक दें जब चिपकना बंद हो जाए तो गैस बंद कर दें फिर एक कढ़ाई में तेल चढ़ाएं उसमें प्राइस और हरी मिर्च तड़पाए फिर उसमें करी पत्ता डालें

  5. 5

    इस छक्के को ढोकले में डालें फिर कढ़ाई में थोड़ा छौंका रहने दे उसमें चीनी और नींबू आधा गिलास पानी डालकर पकाएं जब वह खुल जाए तो यह रसगुल्ले में ऊपर से डाल दें

  6. 6

    अब इसके पीस करके प्लेट में चटनी या सासॅ के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes