चावल दाल की खिचड़ी(chawal daal ki khichdi recipe in hindi)

kavya dubey
kavya dubey @cook_27781275
sagar m.p.
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनिट
2लोग
  1. 50 ग्रामचावल
  2. 50 ग्राम मूंग दाल बिना छिलके वाली
  3. 1 कटोरीभरके लौकी
  4. 1आलू
  5. 1प्याज़
  6. 1हरी मिर्ची
  7. 2टमाटर
  8. 1चुटकीहाँग
  9. 1बैंगन
  10. नमक स्वादअनुसार
  11. 3,4 चम्मचघी
  12. धनियापत्ती
  13. आवश्यकतानुसारज़ीरा
  14. 4,5 चम्मचघी
  15. 1 टुकड़ाअदरक

कुकिंग निर्देश

30मिनिट
  1. 1

    दाल लेंगे मूंग की धुली हुई ओर चावल लेंगे इनको अच्छे से पानी से धो लेंगे ओर 10,15 मिनिट के लिए रख देना है ।

  2. 2

    फिर जो सब्ज़ियाँ आप को पसंद है वो आप खिचड़ी में डाल सकते हो ओर सब्ज़ी को अच्छें धो के कट कर लेना है मिर्ची प्याज़ टमाटर आलू धनिया पत्ती

  3. 3

    अब एक कुकर में घी डालेंगे ओर हींग ज़ीरा ओर मिर्ची से तड़का लगा देंगे ओर फिर प्याज़ ओर बाक़ी की सब्ज़ियाँ डाल देंगे

  4. 4

    सब्ज़ियाँ को अच्छें से भून लेंगे ओर ओर टमाटर भी दाल देंगे ओर थोड़े देर पकने दे ओर चलाते रहे

  5. 5

    फिर इसके बाद दाल ओर चावल दोनो डाल दे ओर पकने दे नमक भी डालदे स्वाद अनुसार पानी भी डालदे खिचड़ी में पानी कम ज्यादाँ आप अपने अनुसार कर सकते हों

  6. 6

    ओर खिचड़ी 4,5 सीटी आने तक पकने दे ओर खिचड़ी को अच्छें से कलछी से मैंस कर ले ओर धनिया पत्ती से गरनिस कर ले ओर ऊपर से भी थोड़ा घी डाले

  7. 7

    ओर लो जी अब हमारी खिचड़ी बनकर हो गई तैयार यह हेल्थी रहती है इसे सभी को खाना चाहिए जब तला भुना खाने से थक गए हो तो खिचड़ी ख़ाके देखे बहुत ही अच्छें लगने वाली है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kavya dubey
kavya dubey @cook_27781275
पर
sagar m.p.

Similar Recipes