मसाला कैर (masala kair recipe in Hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#st4
जैनो में जब 3 या ज्यादा उपवास करते है तब जब उपवास तोड़ना हो तब ये कैर मसाला बनाते ही है।इसका पानी भी बहुत हेल्थी होता है।और ये कैर भी उपवास बाद खाने से शरीर मे ताकत आती है और पाचन अच्छा होता है।

मसाला कैर (masala kair recipe in Hindi)

#st4
जैनो में जब 3 या ज्यादा उपवास करते है तब जब उपवास तोड़ना हो तब ये कैर मसाला बनाते ही है।इसका पानी भी बहुत हेल्थी होता है।और ये कैर भी उपवास बाद खाने से शरीर मे ताकत आती है और पाचन अच्छा होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 -2 लोग
  1. 1 छोटा कप कैर
  2. 1 चम्मचघी
  3. 1/4 चम्मचसे कम जीरा और राई
  4. 2 चुटकीहींग
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/4 चम्मचहल्दी
  7. 1/2 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  8. 1 चम्मचनींबूरस(या थोड़ा अमचूर पाउडर)
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कैर को साफ धोले 5-6 बार क्योंकि उसमें मिट्ठी होती है।

  2. 2

    अब थोड़ा भीगने के बाद कुकर में 8-10 सीटी ले।थोड़ा ठंडा होने बाद वापिस साफ पानी से धोएं कैर को ताकि कैर एकदम साफहोजाये।

  3. 3

    अब कढ़ाई में घी गरम करके सब मसाले और कैर डाले और मिक्स करें।गैस ऑफ करके नींबूरस डाले या अमचूर पाउडर ।अब गर्म खाये ये बहुत टेस्टी लगते है खाने में।खाकरा या रोटी साथ भी खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes