मीठे आँवला लौंजी (mithe amla launji recipe in Hindi)

anu soni
anu soni @cook_20920572

#winter3
ये आँवला लौंजी बहुत टेस्टी लगती है जब मन हो तब खाये तो देखे कैसे बनाई है।

मीठे आँवला लौंजी (mithe amla launji recipe in Hindi)

#winter3
ये आँवला लौंजी बहुत टेस्टी लगती है जब मन हो तब खाये तो देखे कैसे बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोआँवला
  2. 1/2 चम्मचसौंफ
  3. 1/2 चम्मचदाना मेथी
  4. 1/2 चम्मचकलौंजी
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचसे कम हींग
  7. 1/2 चम्मचकाला नमक
  8. स्वादानुसारथोड़ा सा सफेद नमक
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  11. 1 कटोरीचीनी
  12. 1गुड़ की भेली कटी हुई
  13. 1/2 चम्मचहल्दी
  14. 2लौंग कूट कर
  15. 2इलायची कुटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आँवला में हल्दी नमक डालकर थोड़ा सॉफ्ट होने तक उबाल लें।

  2. 2

    अब सारे मसाले निकाल ले और उबले आँवला ठंडे होने पर गुठलिया निकाल दें, एक कड़ाही में 3चम्मचआयल डालकर हींग, जीरा, मेथी, कलौंजी, सौफ, लौंग, इलायची कुटी हुई डालकर तड़कने दे ।

  3. 3

    आँवला डालकर मिक्स करें और 1 मिनट पकने दे, अब मसाले और चीनी, और गुड़ डालकर मिक्स करें, चीनी का पानी हो जायेगा और इसे 5 से 7 मिनट पकने दें फिर गैस बंद कर दे और ठंडा होने पर किसी जार में भर ले ।मीठा या मसाला आप कम ज्यादा अपने हिसाब से कर सकते हैं ।

  4. 4

    इसे जब मन हो तब खाये ये बहुत टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anu soni
anu soni @cook_20920572
पर

Similar Recipes