रोठ(Roth recipe in hindi)

Prabha
Prabha @Pk2304

#cam
ये हनुमानजी को भोग लगते है इसे गेहूं आटा और गूढ़ से बनाया जाता है..

रोठ(Roth recipe in hindi)

#cam
ये हनुमानजी को भोग लगते है इसे गेहूं आटा और गूढ़ से बनाया जाता है..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25मिनट
3लोग
  1. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपदूध
  3. 2-3ढेलागुड
  4. 2-3 चम्मचघी
  5. 6-7लौंग

कुकिंग निर्देश

20-25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गुढ़ पानी बनायेगे गुढ़ लेंगे और पानी डालके उबाल लेंगे जबतक पूरी तरह गुढ़ मेल्ट ना होजये तबतक|

  2. 2

    अब गेहूं का आटा लेंगे और उसमे घी का मोवन डालके थोड़ा मोयेगे|

  3. 3

    अब इसमें दूध ऐड करके गुथे थोड़ी थोड़ी मात्रा मैं दूध डालके गूँथ ले सॉफ्ट डोह त्यार कर ले|

  4. 4

    अब इसकी छोटी छोटी लोए बनाये और गोल करे फिर सेप दे जैसे मन चाहे वैसे देसकते है मैंने स्टार बनाया है|

  5. 5

    ऐसे ही सरे गोल को सेप देदे सभी को बनके रखले और सबमेलौंग लग दे|

  6. 6

    कड़ाई मैं तेल गरम करे और सुनहरा होते तक ताल ले दोनों साइड से|

  7. 7

    ऐसे ही सरे ताल ले मैंने तोह भोग के लिए बनाया है इसलिए तुलसी से सजाया है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prabha
Prabha @Pk2304
पर

Similar Recipes