बनाना पैनकेक (Banana pancake recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#week2
#rasoi
#am
ये पैनकेक गेहूं के आटे से बने हैं। ये बच्चों को बहुत अच्छे लगते हैं।

बनाना पैनकेक (Banana pancake recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#week2
#rasoi
#am
ये पैनकेक गेहूं के आटे से बने हैं। ये बच्चों को बहुत अच्छे लगते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 सर्विंग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1-1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  3. 1 चुटकीनमक
  4. 1 चुटकीदालचीनी पाउडर (वैकल्पिक)
  5. 1बड़ा पका हुआ केला
  6. 2 चम्मचचीनी
  7. 2 चम्मच तेल या घी
  8. 3/4 कपदूध
  9. 1 छोटा चम्मच वनीला एसेंस
  10. आवश्यकता अनुसारघी (पकाने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटे में बेकिंग पाउडर और नमक मिलाकर रख देते हैं। एक चुटकी दालचीनी पाउडर भी मिला लेते हैं।

  2. 2

    केले को चीनी और 2चम्मच घी के साथ अच्छी तरह मसल कर फेंट लेते हैं।

  3. 3

    इसमें वनीला एसेंस मिलाते हैं, अब इसमें आटे का मिश्रण धीरे धीरे मिलाते हैं। मिश्रण को घोल बनाने के लिए इसमें दूध मिलाते हैँ और मिश्रण को चम्मच से फेंट लेते हैं।

  4. 4

    एक नॉनस्टिक तवे को गैस पर माध्यम आंच पर गर्म करते हैँ, तवे पर थोड़ा सा घी फैलाते हैं और टिश्यू पेपर से पोंछ देते हैं.

  5. 5

    अब एक बड़े चम्मच भर घोल तवे पर डालते हैँ और इसके चारों तरफ थोड़ा घी डालते हैं और इसे ढककर पकाते हैं, फिर इसको पलटकर सेकते हैं. दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकना है.

  6. 6

    बनाना पैनकेक पर चॉकलेट सिरप डालकर सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes