सेब की खीर (seb ki kheer Recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad

#ebook2021 #week2
#sh #ma
एप्पल खीर एक ऐसी रेसिपी है, जिसे पूरे भारत में अलग-अलग मौकों पर बनाया जाता है। खीर रेसिपी की सबसे अच्छी बात ये है कि इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान होता है और इस वजह से सभी उम्र के लौंग इसे बनाते हैं। इसी तरह की एक आसान खीर रेसिपी एप्पल खीर रेसिपी है, जिसे इसके क्रीमी और मुंह में पानी ला देने वाले टेस्ट के लिए जाना जाता है।

सेब की खीर (seb ki kheer Recipe in Hindi)

#ebook2021 #week2
#sh #ma
एप्पल खीर एक ऐसी रेसिपी है, जिसे पूरे भारत में अलग-अलग मौकों पर बनाया जाता है। खीर रेसिपी की सबसे अच्छी बात ये है कि इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान होता है और इस वजह से सभी उम्र के लौंग इसे बनाते हैं। इसी तरह की एक आसान खीर रेसिपी एप्पल खीर रेसिपी है, जिसे इसके क्रीमी और मुंह में पानी ला देने वाले टेस्ट के लिए जाना जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
  1. 2सेब
  2. 1 लीटरदूध
  3. 1 चम्मचदेसी घी
  4. 1/4 चम्मचकेसर
  5. 1/4 कपकंडेस्ड दूध
  6. 1/4 चम्मचइलायची का पाउडर
  7. 5-7काजू बारीक कटा हुआ
  8. 5-7बादाम बारीक कटे हुए
  9. 2 चम्मचड्राई फ्रूट्स, कटे हुए (गार्निश के लिए)

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एप्पल का छिलका उतरा लें और इसे कस लें।

  2. 2

    अब कसे हुए एप्पल को पैन में डालें। ध्यान रहे कि आप इसे ज्यादा देर तक न गर्म करें नहीं तो ये ब्राउन कलर का हो जाएगा।

  3. 3

    अब इसमें 1 टीस्पून घी डालें और मध्यम आंच पर पकाएं।तब तक पकाएं जब तक एप्पल में से पानी न सूख जाए और ये अच्छी तरह से न पक जाए। अब इसे ठंडा कर लें।

  4. 4

    अब एक बड़ी कढ़ाई लें और उसमें 1 लीटर दूध गर्म करें और ¼ टीस्पून केसर मिलाएं। इसे उबाल लें।

  5. 5

    अब इसमें ¼ कप कंडेस्ड मिल्क डालें और अच्छे से मिला लें।कम से कम 10 मिनट या फिर दूध के मोटे होने पकाएं।

  6. 6

    अब इसमें ¼ टीस्पून इलायची पाउडर डालें और अच्छे से मिला लें। दूध को पूरी तरह से ठंडा कर लें।

  7. 7

    अब इसमें पका हुआ एप्पल डालें और अच्छे से मिला लें। ध्यान रहे कि दोनों रूम टेम्प्रेचर पर हों नहीं तो दूध फट सकता है।

  8. 8

    इस ढक दें और 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।

  9. 9

    अंत में अपनी एप्पल खीर को कुछ कटे हुए ड्राई फ्रूट्सऔर एप्पल से गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes