नीम्बू मसाला भिंडी (Nimbu masala bhindi recipe in hindi)

Jayashree prasad
Jayashree prasad @Sushilprasad
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगों
  1. 500 ग्राम भिंडी
  2. 1टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1/2नीम्बू
  7. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  10. स्वादनुसार लाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में तेल डाले,तेल गरम हो जाये तो प्याज,और हरी मिर्च डालें

  2. 2

    प्याज के हल्का पक जाने पर भिंडी डाल दे।

  3. 3

    अब भिंडी को पक जाने दे,भिन्डी के पक जाने पर नमक और बाकी सारे मसाले डाल दे

  4. 4

    जब भिंडी थोड़ी पक जाय तब टमाटर की किस कर डाल दे और अच्छे से पकने दे
    सबसे आखरी में नींबू डाल कर अच्छी तरह से मिला ले और हरी धनिया डाल दे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jayashree prasad
Jayashree prasad @Sushilprasad
पर

Similar Recipes