चटपटी कद्दू आलू की सब्जी मसाला पूरी(chatpati kaddu aloo ki sabzi masala puri recipe in hindi)

Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
Kolkata

#sh
#kmt
#EBOOK2021
#Week3
चटपटी 'सब्जी और पूरी' यूपी और बिहार का अत्यंत प्रमुख, सुबह का नाश्ता है। आज मैं सादी पूरी की जगह तीखी मसाला पूरी बना रही हूं। इसके साथ सर्व करने के लिए, हलवाई स्टाइल कद्दू और उबले आलू ,टमाटर की चटपटी रस्से वाली सब्जी बना रही हूं।

चटपटी कद्दू आलू की सब्जी मसाला पूरी(chatpati kaddu aloo ki sabzi masala puri recipe in hindi)

#sh
#kmt
#EBOOK2021
#Week3
चटपटी 'सब्जी और पूरी' यूपी और बिहार का अत्यंत प्रमुख, सुबह का नाश्ता है। आज मैं सादी पूरी की जगह तीखी मसाला पूरी बना रही हूं। इसके साथ सर्व करने के लिए, हलवाई स्टाइल कद्दू और उबले आलू ,टमाटर की चटपटी रस्से वाली सब्जी बना रही हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-50 मिनट
4-5लोग
  1. मसाला पूरी के लिए सामग्री-
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1 कपज्वार का आटा
  4. 2 बड़े चम्मचबेसन
  5. 3 बड़े चम्मचसूजी
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 बड़े चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1 कपदूध(आटा गूंथने के लिए)
  12. पानी आवश्यकतानुसार(आटा गूंथने के लिए)
  13. रिफाइंड ऑयल- पूरी तलने के लिए
  14. सब्जी बनाने के लिए सामग्री-
  15. 4-5उबले आलू
  16. 1 कपकद्दू (कटा हुआ)
  17. 4टमाटर
  18. 2सूखी लाल मिर्च
  19. 1 चम्मचपंचफोरन
  20. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  23. 1/2 चम्मचसब्जी मसाला पाउडर
  24. 2 चुटकीहींग
  25. नमक स्वाद अनुसार
  26. 1 बड़े चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

40-50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मसाला पूरी का आटा तैयार करके रखेंगे। इसके लिए गेहूं का आटा, ज्वार का आटा, बेसन,सूजी, हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और कसूरी मेथी को एक में मिलाएंगे। कसूरी मेथी को हाथों से मसलकर डालेंगे। अब दूध डालकर आटा गूथेंगे। आवश्यकतानुसार और पानी डालें ।पूरी का आटा कड़ा गूंथना है। 15 मिनट के लिए इसे ढक कर छोड़ दें।

  2. 2

    अब सब्जी की तैयारी करते हैं।चित्र अनुसार कद्दू के टुकड़े चाहिए ।यहां पर मैंने कद्दू के छिलके नहीं निकाले हैं, आप चाहे तो निकाल सकते हैं।

  3. 3

    उबले आलू को छीलकर बड़े टुकड़े कर लें।

  4. 4

    टमाटर के टुकड़े कर लें और तड़का लगाने के लिए पंचफौरन, मिर्च और हींग निकाल लें।

  5. 5

    सभी मसाले भी निकाल लें।

  6. 6

    एक कुकर को गैस पर गरम होने के लिए रखें और उसमें तेल डालें। तेल गर्म हो जाए तो,हींग, पंचफोरन और सूखी मिर्च का तड़का लगाएं। आंच धीमी रखें।

  7. 7

    सभी मसाले, कटा हुआ टमाटर और नमक डाल दें। 2 से 3 मिनट भूनें।

  8. 8

    कद्दू के टुकड़े और आलू डालें। 2 मिनट भूनें और लगभग 2 कप पानी डाल देंगे।

  9. 9

    ढक्कन लगाकर 2-3 सीटी होने देंगे। फिर गैस बंद करें। प्रेशर निकलने के बाद ढक्कन खोलें। चटपटी सब्जी तैयार है। अब गरमा गरम पूरियां तले।

  10. 10

    पूरी बनाने के लिए सबसे पहले,चित्र अनुसार,आटे की छोटी-छोटी लोइयां तोड़कर, पेड़े बना लें।

  11. 11

    चकला बेलन की सहायता से पूरियों को, थोड़ा तेल लगाकर बेल कर रख लें।

  12. 12

    एक कड़ाही में पूड़ियों को तलने के लिए रिफाइंड तेल डालकर गर्म करें। चित्र अनुसार सावधानी से गर्म तेल में पूरी डालें और पलटे की सहायता से, पलटते हुए दोनों तरफ से सुनहरा तल कर निकाल लें।

  13. 13

    इसी तरह सभी पूरियां तल लें।

  14. 14

    कद्दू और आलू की चटपटी सब्जी और तीखी- तीखी मसाला पूरी तैयार है।

  15. 15

    गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
पर
Kolkata

Similar Recipes