चावल- (Steamed Rice Recipe in hindi)

Harshada Sonawane Patil
Harshada Sonawane Patil @Harshada_123
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामसामग्रीबासमती राइस
  2. 400 मिली लीटरपानी
  3. 1/2नींबू
  4. 2 बड़ा चम्मचघी
  5. 1बड़ी छलनी
  6. बड़ी कड़ाही/पतीला
  7. 1 छोटा चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को तीन बार अच्छी तरह से धो लें. ऐसा करने से चावल से अतिरिक्त स्टार्च निकल जाएगा. - अब धुले हुए चावल में पानी डालकर 30 मिनट के लिए रख दें

  2. 2

    इसके बाद एक बड़े बर्तन/कड़ाही/पतीले में 400 मिली लीटर पानी डालकर मीडियम आंच पर रखें. पानी ज्यादा डालने से चावल अच्छी तरह उबल जाएंगे.

  3. 3

    जब पानी में हल्का-सा उबाल आ जो तो इसमें नमक डालकर मिलाएं फिर चावल डालें और ढककर रख दें. - 10-12 मिनट बाद इसमें नींबू का रस निचोड़े और फिर ढककर 2-3 मिनट तक चावल को उबालें

  4. 4

    तय समय बाद कड़छी से चावल के एक-दाने निकाल उंगली और अंगूठे से दबाकर देखें अगर यह आसानी से मसल/दब जाएं तो समझिए चावल पक चुके हैं. - अब चावल को बड़ी छलनी से छानकर एक प्लेट में फैलाकर रखें. (आप चाहें तो प्लेट पर पहले सूती कपड़ा डाल लें और इस पर चावल डालें. इस बात का ध्यान रखें कि चावल का पानी पूरी तरह से निथर/निकल जाए.) - फिर चावल पर घी फैलाकर डाल दें. ध्यान रखें इस चावल को कड़छी या चम्मच से चलाएं खोएं नहीं. ऐसा करने से चावल टूट जाएंगे, बल्कि हल्के हाथ से घी को मिला लें. - 5-10 मिनट बाद आप पाएंगे कि

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harshada Sonawane Patil
पर

कमैंट्स

Similar Recipes