तीखा खट्टा समोसा प्लैटर (Teekha khatta samosa platter recipe in hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. समोसे के बाहरी कवर के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 2 –3 बड़े चम्मच तेल
  4. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  5. 1 छोटा चम्मचकलौंजी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 छोटा चम्मचचीनी
  8. 3–4 बड़े चम्मच मूंगफली
  9. स्टफिंग के लिए
  10. 7–8 मीडियम साइज़ के उबले आलू
  11. 1मीडियम साइज प्याज़ कटा हुआ
  12. 5–6 हरी मिर्च कटी
  13. 1 छोटा चम्मचजीरा
  14. 1 बड़ा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  18. 1 बड़ा चम्मचगरम मसाला
  19. 1 बड़ा चम्मचलहसुन का पेस्ट
  20. स्वादानुसारनमक
  21. खट्टा पानी के लिए
  22. 1 बड़ा चम्मचइमली का पेस्ट
  23. 1 बड़ा चम्मचपुदीना का पेस्ट
  24. स्वादानुसारनमक
  25. 1 बड़ा चम्मच या स्वादानुसार चीनी
  26. 1 बड़ा चम्मचबूंदी
  27. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा छान लें और मोयन अजवाइन, कलौंजी, नमक और चीनी अच्छे से मिला लें। आटा गूंध कर ढंक कर रखें। मूंगफली को ड्राई रोस्ट करें।

  2. 2

    आलू उबाल लें और छील लें। छोटे छोटे टुकड़ों में फोड़ कर रख लें।

  3. 3

    प्याज़ और हरी मिर्च काट लें। एक पैन में तेल गर्म करें। जीरा चटका कर प्याज़ और हरी मिर्च डालें।

  4. 4

    हल्का भुनने पर हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक, लहसुन पेस्ट मिला लें।फिर धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर हल्के पानी के साथ भून लें। आलू डालें और मिलाएं।

  5. 5

    अमचूर पाउडर और कसूरी मेथी डालें, मिलाएं और आलू मसाला के ड्राई होने तक भून लें।

  6. 6

    मैदे से लोइयां बना लें। अब एक लोई को गोल बेलें। बीच से कट करें। आधे हिस्से में चाकू से लंबाई में कट लगा लें। ध्यान रहे की ये किनारों से जुड़े रहे। कृपया चित्रों को देखें। अब प्लेन हिस्से को कट लगे हिस्से पर रख दें।

  7. 7

    अब समोसे का शेप दें और एक चम्मच मसाला फिल कर दें। कृपया सारे चित्रों को ध्यान से देखें।

  8. 8

    मसाला डालकर हल्का पानी लगाते हुए समोसे को अच्छे से मोड़ कर सील कर दें। इसी तरह सारे समोसे तैयार कर लें।

  9. 9

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। मीडियम आंच पर उलट पलट करसमोसे गोल्डन लाल फ्राई कर लें।

  10. 10

    खट्टा पानी बनाने के लिए इमली और पुदीने के पेस्ट को पानी में मिला लें। नमक चीनी डाल कर अच्छे से मिलाएं। ऊपर से बूंदी डालें। अब गर्म गर्म समोसे को खट्टे पानी, बारीक कटे प्याज़ और कोई भी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

  11. 11

    एंजॉय!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes