गाजर मूली गोभी का आचार(gajar muli gobhi ka achar recipe in hindi

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1मिडियम साइज़ फूल गोभी
  2. 1बड़ी मूली
  3. 2बड़ी गाजर
  4. 100 ग्रामहरी मिर्च
  5. मसाले
  6. 3 टेबल स्पूननमक
  7. 2 टेबल स्पूनखडी़ सौंफ
  8. 1 टेबल स्पूनमेथी दाना
  9. 2 टेबल स्पूनसरसों (छोटी)
  10. 1 टेबल स्पूनपीली सरसों
  11. 1+ 1/4 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर
  12. 1+ 1/4 टेबल स्पून हल्दी पाउडर
  13. 1 टी स्पूनहींग
  14. 1/2 कपकडुवा तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सब्जियों को धोकर सूखा ले | अब गोभी को छोटे फूल में, मूली व गाजर को थोडे़ लम्बे साइज़ में काटे |हरी मिर्च को भी थोडे़ बडे़ टुकडों में काटे |

  2. 2

    सभी खड़े मसाले निकाल ले और कढ़ाई में सूखा 1-2 मिनट के लिए चलाते हुए भूने |पाउडर मसाले न भूने |

  3. 3

    एक बडे़ भगोने में पानी गर्म करके उसमें इन कटी हुई सब्जियों को डाल कर 3-5 मिनट के लिए पकाऐ | पानी निकाल कर तेज धूप में 4-5 घंटे के लिए सुखाय |धूप न होने पर पंखे में सुखाय |

  4. 4

    मसालों के ठंडा होने पर मिक्सी में नमक, हल्दी व मिर्च पाउडर के साथ पीस ले | हींग भी |

  5. 5

    अब बाउल में सभी सब्जियों में इस पाउडर मसाले को अच्छी तरह से मिक्स करे |इस आचार को डिब्बे में भरे |

  6. 6

    ऊपर से इसमें तेल डाल कर 4-5 दिन की अच्छी धूप दिखाऐ |

  7. 7

    नोट ------- मैं आचार में कच्चा तेल ही डालती हूँ और आचार को बनाते व निकालते समय पूरी सफाई का घ्यान रखतीं हूँ, जिससे आचार सालों चलता है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

कमैंट्स (7)

Aradhana gautam
Aradhana gautam @cook_32262166
@बहूत। अच्छा बनाया मैंने भी बनाया है।

Similar Recipes