मुम्बई स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी (mumbai street style pav bhaji recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#sh #fav
पाव भाजी मुंबई का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड हैं.यह स्वाद में बहुत चटपटा और जायकेदार होता है.कोई भी सैलानी जो मुंबई आता है यहां की विख्यात पावभाजी तो जरूर ही खाता हैं. मुम्बई स्टाइल पाव भाजी मेरे बेटे के फेवरेट डिश में से एक हैं.पावभाजी के बहाने आप कई तरह की सब्जियां अपने बच्चों को स्वादिष्ट अंदाज में बनाकर खिला सकते हैं . मुम्बई में भाजी के साथ पाव को भी चटपटे अंदाज में पेश किया जाता हैं.
पावभाजी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आपके पास जो भी सब्जियां हैं या पसंद हैं आप इसमें बेहिचक डाल सकते हैं. भाजी की अच्छी रंगत के लिए आर्टिफिशियल फूड कलर के स्थान मैंने बीटरूट के पानी को डाला हैं .आइए इसे बनाते हैं .

मुम्बई स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी (mumbai street style pav bhaji recipe in Hindi)

#sh #fav
पाव भाजी मुंबई का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड हैं.यह स्वाद में बहुत चटपटा और जायकेदार होता है.कोई भी सैलानी जो मुंबई आता है यहां की विख्यात पावभाजी तो जरूर ही खाता हैं. मुम्बई स्टाइल पाव भाजी मेरे बेटे के फेवरेट डिश में से एक हैं.पावभाजी के बहाने आप कई तरह की सब्जियां अपने बच्चों को स्वादिष्ट अंदाज में बनाकर खिला सकते हैं . मुम्बई में भाजी के साथ पाव को भी चटपटे अंदाज में पेश किया जाता हैं.
पावभाजी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आपके पास जो भी सब्जियां हैं या पसंद हैं आप इसमें बेहिचक डाल सकते हैं. भाजी की अच्छी रंगत के लिए आर्टिफिशियल फूड कलर के स्थान मैंने बीटरूट के पानी को डाला हैं .आइए इसे बनाते हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2छोटे पैकेट लादी पाव
  2. 3उबले आलू
  3. 1शिमलामिर्च
  4. 4टमाटर
  5. 2छोटे साइज के गाजर
  6. 1 कटोरीफ्रोजन मटर
  7. 2प्याज बारीक कटे (1 भाजी में डालने के लिए और दूसरा सर्व हेतु)
  8. 1 कटोरीपत्तागोभी (बारीक कटा)
  9. 1+1/2 चम्मच अदरक,लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट
  10. 1 टुकड़ाबीटरूट
  11. 2-3 चम्मचपावभाजी मसाला
  12. 1/2 चम्मचदेगी लालमिर्च
  13. 1/2 चम्मचहल्दी
  14. आवश्कता अनुसारबटर
  15. 1 चम्मचऑयल
  16. 1नींबू
  17. आवश्यकतानुसारहरी धनिया बारीक कटी हुई
  18. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम पाव भाजी बनाने की बताई गयी सामग्री को रेडी कर ले. सभी सब्जियों को बारीक चॉप कर ले. फ्रोजन मटर भी निकाल ले.उबाले आलू को छीलकर मैश कर ले.

  2. 2

    लहसुन अदरक को छीलकर और हरीमिर्च को पीसकर उसका पेस्ट तैयार लें.अगर बच्चे मिर्ची पसंद नहीं करते तो आप कम कर सकते हैं या स्किप भी कर सकते हैं.

  3. 3

    टमाटर,गाजर शिमला मिर्च पत्ता गोभी आदि को चॉपर में बारीक कर ले.

  4. 4

    अब एक कढ़ाई को गर्म कर ऑयल गर्म कर फिर बटर डालें और पिघला लें. ऐसा करने से बटर जलता नहीं है अब लहसुन अदरक,हरीमिर्च का पेस्ट डालकर सोते करें. जब पेस्ट का कच्चापन दूर हो जाए तब प्याज़ डाले और उसे लाल कर ले. प्याज के भुन जाने पर टमाटर वाला पेस्ट डाल दें और टमाटर के पेस्ट को अच्छी से कढ़ाई छोड़ने तक पकाए.

  5. 5

    अब सभी सब्जियां डालकर अच्छी तरह मैश करें और भुनें.मैसर से सब्जियां अच्छे से मैश हो जाती है.

  6. 6

    अब दो से तीन चम्मच पावभाजी मसाला,हल्दी, मिर्च आदि डालकर 3- 4 मिनट तक खूब अच्छी तरह से मिक्स करें. फिर जरूरत के अनुसार बीटरूट वाला पानी डालें और भाजी को चलाएं.

  7. 7

    हरीमटर, नमक डालें और सभी सब्जियों को अच्छे से मैश करें. जरूरत के अनुसार पानी मिलाएं और 4 से 5 मिनट और पकाएं. गैस बंद कर सब्जी मे 1टी स्पून बटर मिलाए और कटी हुई हरी धनिया से गार्निंश करें आपकी चटपटी भाजी बनकर तैयार हैं.

  8. 8

    अब एक तवे को गैस पर चढ़ाकर तवे पर बटर डालकर थोड़ी पावभाजी की भाजी और मसाला डालें.अब पाव को सुनहरा क्रिस्पी होने तक सेंक लें.

  9. 9

    गरम गरमा गरम भाजी पर नींबू (ऐच्छिक) का रस डालें और करारे चटपटे मसालेदार पाव को प्याज, चटनी के साथ सर्व करें. भाजी पर अलग से भी बटर डालें.

  10. 10

    मेरे बेटे को बिना चटनी पावभाजी खाने में आनंद आता है पर आप पावभाजी के साथ चटपटी चटनी भी सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes