पाव भाजी मुंबई स्ट्रीट स्टाइल

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

चटपटा, स्पाइसी और स्वाद से भरपूर पाव भाजी देखकर बरबस ही सबके मुँह में पानी आ जाता है । यह हर उम्र के लोगों को बहुत पसंद होता है और बच्चे तो इसके दीवाने ही हैं । सच कहे तो मुंबई की गलियों से लेकर दुनिया के हर कोने तक पाव भाजी ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है और हर किसी को अपने स्वाद का मुरीद बना लिया है।
टमाटर की ग्रेवी में बेहतरीन मसालों के साथ पकाई गई ढेर सारी पौष्टिक सब्जियों के मिक्सचर को जब बटर लगे पाव, प्याज ,नींबू के रस और मिर्ची के साथ सर्व किया जाता है तो आहा ऐसा स्वादआटाहैं जो अतुल्यनीय होता है ....... इसके समकक्ष फिर और कुछ नहीं हो सकता ।पाव भाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप नाश्ता ,लंच और डिनर तक में खा सकते हैं ।इस रेसिपी को आज मैंने बहुत ही आसान तरीके से बनाया हैं फिर भो यह उतना ही स्वादिष्ट है, चलिए मेरे साथ देखते हैं कैसे ?

#HC
#week3
#restaurant_style_pav_bhaji
#pav_bhaji
#pav_bhaji_mumbai_street_style
#cookpadindia

पाव भाजी मुंबई स्ट्रीट स्टाइल

चटपटा, स्पाइसी और स्वाद से भरपूर पाव भाजी देखकर बरबस ही सबके मुँह में पानी आ जाता है । यह हर उम्र के लोगों को बहुत पसंद होता है और बच्चे तो इसके दीवाने ही हैं । सच कहे तो मुंबई की गलियों से लेकर दुनिया के हर कोने तक पाव भाजी ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है और हर किसी को अपने स्वाद का मुरीद बना लिया है।
टमाटर की ग्रेवी में बेहतरीन मसालों के साथ पकाई गई ढेर सारी पौष्टिक सब्जियों के मिक्सचर को जब बटर लगे पाव, प्याज ,नींबू के रस और मिर्ची के साथ सर्व किया जाता है तो आहा ऐसा स्वादआटाहैं जो अतुल्यनीय होता है ....... इसके समकक्ष फिर और कुछ नहीं हो सकता ।पाव भाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप नाश्ता ,लंच और डिनर तक में खा सकते हैं ।इस रेसिपी को आज मैंने बहुत ही आसान तरीके से बनाया हैं फिर भो यह उतना ही स्वादिष्ट है, चलिए मेरे साथ देखते हैं कैसे ?

#HC
#week3
#restaurant_style_pav_bhaji
#pav_bhaji
#pav_bhaji_mumbai_street_style
#cookpadindia

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 -45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 6-7छोटे साइज के उबले हुए आलू
  2. 5टमाटर
  3. 3/4 कपफ्रोजन हरी मटर
  4. 2प्याज
  5. 2छोटे साइज के गाजर
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 1/2बीटरूट
  8. 1नींबू
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1' इंच अदरक, कद्दूकस किया हुआ
  11. 2 चम्मचपावभाजी मसाला
  12. 1 बड़ा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/3 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. जरूरत अनुसार बटर
  17. जरूरत अनुसार कुकिंग ऑयल
  18. जरूरत अनुसार बारीक कटी हरी धनिया
  19. जरूरत अनुसार पाव
  20. पाव-भाजी के साथ सर्व करते समय- बारीक कटा प्याज,हरी मिर्च, चटनी और नींबू

कुकिंग निर्देश

40 -45 मिनट
  1. 1

    पाव भाजी बनाने के लिए यहां मेरे पास छोटे साइज के उबले हुए आलू थे जिन्हें मैंने कद्दूकस कर लिया, इससे भाजी बनाने में आसानी रहती है । अब टमाटर को बारीक काट लेंगे ।

  2. 2

    फ्रोजन हरी मटर को अच्छी तरह वॉश कर लेंगे ।गाजर को कद्दूकस कर लेगे, प्याज और शिमला मिर्च को बारीक चाप कर लेंगे। हरी मिर्च को काट ले और अदरक को कद्दूकस कर ले ।

  3. 3

    बीटरूट को छीलकर उन्हें छोटे टुकड़ों में काट लेंगे ।

  4. 4

    अब कुकर में ग्रेड किया हुआ गाजर,बारीक कटा टमाटर और शिमला मिर्च डालेंगे ।

  5. 5

    प्याज और हरी मटर डालेंगे ‌(चित्र में दिखाया गया हैं)

  6. 6

    इसके बाद कुकर में जरूरत के अनुसार पानी,नमक और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर 2 -3 सीटी लगाकर सभी चॉप्ड सब्जियों को उबाल लेंगे ।

  7. 7

    दूसरी तरफ कढ़ाई गर्म कर उसमें कुकिंग ऑयल डालेंगे फिर बटर डालेंगे (ऐसा करने से बटर जलता नहीं है) बटर मेल्ट होने के बाद स्लो आंच पर बारीक कटी हरीमिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर भुनें । अब पाव भाजी मसाला, धनिया पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च मिलाएं फिर मसाले को 1-2 मिनट तक सोते कर भुनें इसके बाद कद्दूकस किया हुआ आलू डालकर 2 से 3 मिनट तक अच्छी तरह भुने । आलू मसाला भुन जाने के बाद कुकर में उबाली गयी सभी सब्जियों और नमक को कढ़ाई में मिला देंगे ।

  8. 8

    अब सब्जियों के मिश्रण को अब मध्यम आंच पर चलते हुए तब तक पकाएंगे लेंगे जब तक की भाजी गाढ़ी ना हो जाए। बीच - बीच में मैशर से सब्जियों को मैश्ड भी करते रहेंगे इसमें पुनः जरूरत के अनुसार बटर मिलाएगे । जैसा कि चित्र में दिखाया गया हैं भाजी हमारी तैयार हो गई है तो अब तवा पर बटर और थोड़ा सा भाजी मसाला लगाकर पाव को अलट पलट कर दोनों साइड से गर्मा- गरम सेंक लेंगे।

  9. 9

    अब पाव भाजी को प्याज, नींबू के रस और मिर्ची के साथ गर्मा -गर्म सर्व करेंगे। भाजी को सर्व करते समय भाजी में थोड़ा सा बटर भी डालेंगे।

  10. 10

    आप सभी को पाव भाजी मुंबई स्ट्रीट स्टाइल की यह जल्दी से तैयार होने वाली रेसिपी कैसी लगी ? कमेंट करके जरूर बताएं !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Top Search in

Similar Recipes