गुलाब जामुन (gulab jamun recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#du 2021
Post 2
गुलाब जामुन भारत का एक पापुलर मिठाई हैं जिसे मावा से बनाकर चीनी के चाशनी में डूबाकर बनाया जाता हैं और रंग और खुशबू के लिए केसर और इलायची पाउडर डाला जाता है ।गुलाब जामुन का नाम सुनकर स्वादिष्ट मुहँ मे घुलने वाले स्वाद जेहन मे उतरने लगता है ।गुलाब जामुन मेरी पसंदीदा मिठाई हैं इसलिए खाशकर दीपावली मे मैं जरूर बनाती हूँ ।आजकल प्रिमिक्स ने इसे बनाना आसान कर दिया है तो आप भी बनाए और दीपावली की खुशियों मे एक और मिठाई सामिल करें ।मेरी तरफ से आप सबको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट ।
20 पीस ।
  1. 1पैकेट गुलाब जामुन प्रिमिक्स ।
  2. 600 ग्रामचीनी ।
  3. 5-6इलायची के दानें ।
  4. 1 कपदूध ।
  5. 1चुटकीकेसर के धागें ।
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिए घी ।

कुकिंग निर्देश

50 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले गुलाब जामुन प्रिमिक्स को परात मे डाल दें और दूध डाल कर साफ्ट डो तैयार कर ढककर रेस्ट के लिए 15 मिनट के लिए रखें ।

  2. 2

    फिर एक भगोने मे चीनी,केसर के धागे और इलायची के दाने क्रश कर डाल दें और 1गिलास पानी डालकर अच्छी तरह से चलाते हुए गाढी़ चाशनी तैयार कर लें ।

  3. 3

    फिर गुलाब जामुन के डो को मसाला कर चिकना करें और बराबर मात्रा की लोई काटकर गोली बनाएं ।

  4. 4

    फिर कडा़ही मे घी गर्म करें और मिडियम आंच पर सभी गुलाब जामुन को ब्राउन होने तक तलकर निकाल लें और गर्म चाशनी में डाल कर 2 घंटे के लिए रखें ।गुलाब जामुन चाशनी पीकर अपने साईज मे दुगुना हो जाएगा और सर्व करने के लिए तैयार भी ।

  5. 5

    अब कटोरी में निकाल कर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes