वॉलनट लड्डू (walnut laddu recipe in hindi)

Ranju
Ranju @ranju99
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीअखरोट
  2. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  3. 1.1/2 कटोरी देसी घी
  4. 3 चम्मचमिश्री क्यूब छोटे छोटे
  5. 1.1/2 कटोरी गुड़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अखरोट को मिक्सी में दरदरा पीस लें फिर एक बड़ी कढ़ाई में घी गर्म करके उसके अंदर आता डाले अभी आटे को मध्यम धीमी आंच पर सुनहरा रंग का होने तक भूने।

  2. 2
  3. 3

    फिर एक दूसरी कढ़ाई में दो चम्मच घी ले और उसके अंदर वोट डाले गुड आप आवश्यकतानुसार डाल सकते हैं अभी खुद को पिघलने तक लगातार चलाते रहें जब गुड़ अच्छे से पिघल जाए तो कैश बंद करके रखा हुआ आटा मिश्री डालें फिर उसको अच्छे से मिक्स करें 5 मिनट के बाद अखरोट का भुक्का डालें और फिर उसको लड्डू बनाए।

  4. 4

    मिश्री डालने से खाने में बच्चों को भी मजा आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ranju
Ranju @ranju99
पर

कमैंट्स

Similar Recipes