प्रसाद वाली (prasad wali meeth bundi)

Rekha jain
Rekha jain @rekha01

#mys. #d. Besan

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीबेसन छना हुआ
  2. 1 कटोरीतेल या घी
  3. 1/2गिलास पानी बैटर बनाने के लिए
  4. 1 कटोरीशक्कर चाशनी के लिए
  5. 1/2गिलास पानी
  6. 4,5इलायच का पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बाउल में बेसन डालेंगे और उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर उसका बैटर तैयार करेंगे

  2. 2

    अब हम गेस पर एक कड़ाई रखेंगे उसमें हम घी डालकर उसे गर्म होने रखेंगे जब घी गरम हो जाएगा उसके बाद हम उस पर एक झारी रखेंगे अब उस पर हम धीरे-धीरे बेसन का बैटर डालेंगे और उसे नीचे से नुक्ति जैसा निकलने देंगे और गेस हाईफ्लैम पर होनी चाहिए

  3. 3

    अब हम उसे गोल्डन फ्राई होने तक सकेंगे और गोल्डन फ्राई होने के बाद उसे हम एक थाली या प्लेट में निकाल लेंगे

  4. 4

    अब हम इधर चाशनी बनाते हैं एक कटोरी शक्कर और आधा गिलास पानी डालकर गेस पर चढ़ाते हैं और उसे अच्छे से पकाते हुए हम चिपचिपी होने तक चाशनी बनाते हैं और उसमें केसर के धागे या केसरीया कलर डाल सकते हैं

  5. 5

    इस चाशनी में हम बनी हुई तैयार नुक्ती को हम इसमें डालेंग और मिक्स करेंगे

  6. 6

    और यह हमारी गरमा गरम नुक्ति मीठी बूंदी तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha jain
Rekha jain @rekha01
पर

कमैंट्स

Similar Recipes