केरेमलाइज़्ड वालनट्स(caramelized walnuts recipe in hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#walnuttwists
#sh
#fav
सुपर हेल्थी रेसिपी है ये।वालनट बच्चे और बड़े सबको खाने चाइये ।लेकिन बच्चे खाते नाइ और ये वालनट अगर बनाएंगे तोह सामने से मांगेंगे।ऐसे वालनट थोड़े कड़वे होते इसलिय ये गुड़ की मिठास से सबको अच्छे लगेंगे।इसमे गुड़ ,वालनट घी सूंठ सब हेल्थी इंग्रेडिएंट्स है। मेरे बैच्चो के ये वालनट फेवरेट है और हम सब भी ये वालनटस खाते है।

केरेमलाइज़्ड वालनट्स(caramelized walnuts recipe in hindi)

#walnuttwists
#sh
#fav
सुपर हेल्थी रेसिपी है ये।वालनट बच्चे और बड़े सबको खाने चाइये ।लेकिन बच्चे खाते नाइ और ये वालनट अगर बनाएंगे तोह सामने से मांगेंगे।ऐसे वालनट थोड़े कड़वे होते इसलिय ये गुड़ की मिठास से सबको अच्छे लगेंगे।इसमे गुड़ ,वालनट घी सूंठ सब हेल्थी इंग्रेडिएंट्स है। मेरे बैच्चो के ये वालनट फेवरेट है और हम सब भी ये वालनटस खाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8-10 मिनिट
  1. 1 कपवालनट के टुकड़े
  2. 1/4 कपदेसी गुड़
  3. 3-4 स्पूनघी
  4. 2 स्पूनसूंठ पाउडर
  5. 1/4 स्पूनसफेद काली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

8-10 मिनिट
  1. 1

    एक पैन में गुड़ डालके हिलाये,गैस मध्यम रखे।गुड़ की मात्रा अपने गिसाब से कम ज्यादा कर सकते है।

  2. 2

    अब उसमे घी डाले और हिलाये जब गुड़ गल जाए और बबल्स आने लगे तब गैस फस्ट करे।

  3. 3

    अब उसमे सूंठ पाउडर और काली मिर्च पाउडर डाले और वालनट्स भी डाले और मिक्स करें।

  4. 4

    अब गैस बंद करे और सब वालनट गुड़ से मिक्स हो इस तरह हिलाये।अब एक ट्रे में एक एक वालनट अलग अलग फैला दे।जब ठंडे होंगे एक एक वालनट अलग होजायेगा।फिर रोज़ ये हैल्थी वालनट मंच करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes