ड्रमस्टिक का हैल्थी सूप (drumstick soup recipe in hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#Gharelu
सूप सबको बहुत पसंद आता है और हैल्थी भी होता है लेकिन अगर ड्रमस्टिक का सूप बोलेंगे तोह बच्चे कभी नाइ पीते।इसिलए उसमे कुछ और हैल्थी चीज़े ऐड की है तोह बच्चो को पत्ता ही नाइ चलेगा कि ये कौनसा सूप।उन्हें तोह लेमन कोरिण्डेर सूप लगा और पी लिया फटाफट।

ड्रमस्टिक का हैल्थी सूप (drumstick soup recipe in hindi)

#Gharelu
सूप सबको बहुत पसंद आता है और हैल्थी भी होता है लेकिन अगर ड्रमस्टिक का सूप बोलेंगे तोह बच्चे कभी नाइ पीते।इसिलए उसमे कुछ और हैल्थी चीज़े ऐड की है तोह बच्चो को पत्ता ही नाइ चलेगा कि ये कौनसा सूप।उन्हें तोह लेमन कोरिण्डेर सूप लगा और पी लिया फटाफट।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
2-3 लोग
  1. 2ड्रमस्तिकस
  2. 1छोटे टुकड़ा लौकी का
  3. 1टमाटर
  4. 1 चम्मच पत्ता गोभी एकदम बारीक़
  5. 1 चम्मच शीमल मिर्च एकदम बारीक
  6. 2 चुटकीकाली मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मच धनिया और पुदीन पत्ति
  8. 2 चुटकीलाल नमक
  9. 1/2 चम्मच सेंधा नमक
  10. 1 छोटाटुकड़ा गुड़ का
  11. 8-10बूँदनींबूके
  12. 1गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    एक बर्तन में ड्रमस्तिकस छिलके छोटे टुकड़े करके डाले।उसमे लौकी का टुकड़ा और टमाटर का टुकड़े और पानी डालके कुकर में उबाले 3-4 सीटी लेके।

  2. 2

    अब ठंडा होने पे थोड़ा थोड़ा पानी डालके चलनी में चमामच से दबाके सूप निकाले।वही पानी यूज़ करे जो ड्रमस्टिक उबालने को रखा था

  3. 3

    अब सूप उबालने को रखे उसमे पत्ता गोभी शिमला काली मिर्च दोनो नमक गुड़ सब डालके उबाले।

  4. 4

    अब जब अच्छे से उबाल जाए तब गैस बंद करके नींबूरस और धनीया पुदीना पत्ति से गार्निश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes