पंजाबी दम आलू(punjabi dam aaloo recipe in hindi)

Charanjeet kaur
Charanjeet kaur @cook_26280927

#sh#com
पंजाबी दम आलू एक ऐसी रेसिपी है जो लंच या डिनर दोनों समय आराम से खायी जा सकती है। मसालों का सही फ़्लेवर इसके स्वाद को बहुत बढ़ा देता है।

पंजाबी दम आलू(punjabi dam aaloo recipe in hindi)

#sh#com
पंजाबी दम आलू एक ऐसी रेसिपी है जो लंच या डिनर दोनों समय आराम से खायी जा सकती है। मसालों का सही फ़्लेवर इसके स्वाद को बहुत बढ़ा देता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1/2 किलोछोटे साइज़ के आलू
  2. 2बड़े प्याज़
  3. 2बड़े टमाटर
  4. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 6-7लहसुन की कलियाँ
  6. 1हरी मिर्च
  7. खड़े मसाले (1 चम्मच सौंफ, 1 चम्मच ज़ीरा, 4 लौंग, 5-6 काली मिर्च, 5-6 दाने मोटी इलायची के, 1 टुकड़ा दालचीनी, 1 तेज पत्ता)
  8. 2 चम्मचमलाई / क्रीम
  9. 2 बड़े चम्मचफेटा हुआ दही
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  14. 8-10काजू (पानी में भीगे हुए)
  15. 1 चम्मचखसखस
  16. सरसों का तेल
  17. ताज़ा बारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    आलू को धोकर छील लें। सभी आलू में फ़ोर्क की मदद से छेद करें व खुले तेल में तल लें।

  2. 2

    प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन काटें ।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करें। सौंफ समेत सभी खड़े मसाले डाल दें। प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन डालें। जब ये पक जायें तो इसमें काजू व खसखस डाल दें। थोड़ा और पकाएँ। दही डालें। स्वादानुसार नमक, हल्दी, कश्मीरी लाल मिर्च, धनिया पाउडर डालें। गैस बंद कर के मसाला ठंडा होने दें।

  4. 4

    तेज पत्ता अलग कर दें व मसाले को मिक्सर में ब्लेंड करें।

  5. 5

    कढ़ाई में ये पीसा हुआ मसाला डालें। मलाई या क्रीम डालें। 2 मिनिट मसाला भूनें।

  6. 6

    तले हुए आलू डाल दें। ग्रेवी के लिए पानी डालें। थोड़ी देर ढककर पकाएँ। पंजाबी आलू दम तैयार है।

  7. 7

    परोसते समय बारीक कटा धनिया पत्ता डाल दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Charanjeet kaur
Charanjeet kaur @cook_26280927
पर

Similar Recipes