ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

Monika
Monika @monikabhutaani88

#cwkr
मुझे और मेरी बेटी को बहुत पसंद है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

5-7 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1.5 कपबेसन
  2. 1/2 कपदही
  3. 1 चम्मच सूजी
  4. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचतेल
  7. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च कटी हुई
  8. 1/2 कपपानी
  9. 1 चम्मचचीनी
  10. 1/2-1 चम्मचईनो पाउडर

कुकिंग निर्देश

5-7 मिनट
  1. 1

    बेसन, सूजी और दही डालकर उसे मिलाए घोल गाढ़ा होने पे उसमे थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मिलाएं घोल न ज्यादा गाढ़ा हो ना पतला अब उसमे हरी मिर्च,अदरक का पेस्ट,चीनी, हल्दी पाउडर, नमक और तेल डालकर अच्छे से मिलाएं अब इसे एक तरफ रख दे

  2. 2

    अब एक ट्रे या बाउल में तेल डालकर ग्रीस करे उसमे सारे मिश्रण को डाले अब ईनो पाउडर डालकर उसे मिलाए घोल फूल जाएगा आपका अब बिना देर किए उसे ओवन में 5 से 7 मिनट के लिए रखे।

  3. 3

    अब एक 🍳 पैन में तेल गरम करे उसमे राई, हींग,हरी मिर्च,कड़ी पत्ता डाले आधा कप उसमे पानी डाले नमक,चीनी डाल कर एक उबाला आने तक पकाए अब गैस बंद कर दीजिए

  4. 4

    अब ओवन में से ढोकला निकालिए और एक चाकू की मदद से देखिए अगर आपका चाकू बिना चिपके बाहर निकल रहा है तो समझ लीजिए आपका ढोकला खाने के लिए तैयार हो गया है।

  5. 5

    ठंडा होने के बाद ढोकले के टुकड़े काटिए आपको जिस साइज के भी पसंद है अब जो मिश्रण हमने पैन में तैयार किया था वो इनपर डाल दीजिए ऊपर से सजाने के लिए हरा धनिया बारीक कटा हुआ डालिए।

  6. 6

    आप इसे लाल या हरी चटनी किसी के साथ भी सर्व कर सकते हो। मुझे आशा है आप सबको पसंद आयेगी ये रेसिपी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Monika
Monika @monikabhutaani88
पर

Similar Recipes