हैल्थी पोटली समोसा (healthy potli samosa recipe in Hindi)

Anshul Singla
Anshul Singla @anshulsingla560
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपआटा
  2. 1/4 कपसूजी
  3. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  4. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  5. 2 बड़े चम्मचतेल
  6. आवश्यकतानुसारपानी
  7. स्टफ्फिंग के लिए
  8. 1 कपसोया
  9. 1 बड़ा चम्मचतेल
  10. 2पैकेट मैगी मैजिक ऐ मसाला
  11. 1 छोटा चम्मच जीरा,
  12. 1/2 छोटा चम्मच सौंफ
  13. 1/2 छोटा चम्मचसाबुत धनिया
  14. 1/2 छोटा चम्मचहरी मिर्च
  15. 1/2 कपप्याज़ बारीक़ कटे
  16. 1/2 कपउबले आलू
  17. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च
  18. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  19. 1/2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 2 कपतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरे में सोया ग्रेन्युअल को गरम पानी में नमक डालकर 5मिनट तक उबाल लें।

  2. 2

    एक कटोरे में आटा,सूजी, अजवाइन, नमक,तेल और पानी डालकर मुलायम आटा गुंथ लें।

  3. 3

    अब एक पैन में तेल गरम करें। इसमें जीरा, सौंफ,साबुत धनिया, हरी मिर्च, हींग डालकर 2मिनट भूने। अब प्याज़ डालकर भूने। अब आलू और सोया डालकर भूने। अब हल्दी, नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला, अमचूर डालकर भूने। और मैगी मैजिक ऐ मसाला डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई मे तेल गर्म करें। अब आटे की छोटी लोई लेकर उसे पूरी जितना बेलकर बीच में स्टफफिंग भरकर पोटली का आकार दे दें।

  5. 5

    किनारों को सील करें और क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई करें।हैल्दी स्टफड पोटली समोसे त्यार हैं।

  6. 6

    ऊपर से मैगी मैजिक ए मसाला छिड़ककर केचप के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshul Singla
Anshul Singla @anshulsingla560
पर

Similar Recipes