क्रीमी चीज़ पास्ता(creamy cheese pasta recipe in hindi)

Shruti akka
Shruti akka @ss568

#box
#a
बच्चे बूढ़े सबको पसंद आए ऐसा पास्ता ढेर सारा चीज़ डालकर।

क्रीमी चीज़ पास्ता(creamy cheese pasta recipe in hindi)

#box
#a
बच्चे बूढ़े सबको पसंद आए ऐसा पास्ता ढेर सारा चीज़ डालकर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनिट
3 लोग
  1. 2 चम्मचमैदा
  2. 2 कपदूध
  3. 2 चम्मचमक्खन
  4. 1 चम्मचओरिगानो
  5. 1 चमचचिल्ली फ्लेक्स
  6. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  7. 2 चम्मच चिली सॉस
  8. 1/2 चम्मचबेसिल
  9. 1/4 कपस्वीट कॉर्न
  10. 4बींस
  11. 1कैप्सिकम
  12. 1/2 चमचपार्सले
  13. 1/2 चमचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

25मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री को इकट्ठा कर लें और पास्ता को उबलने के लिए रख दें ।उबलते समय 2 चम्मच रिफाइण्ड ऑयल और 1 छोटा चम्मच नमक डालें ।फिर सभी सब्जियों को अच्छे से धो लें और बारीक काट लें। और चीज़ को कद्दूकस कर लें । सभी सब्जियों को एक चम्मच मक्खन करके थोड़ा पका ले और उसको साइड में रख ले।

  2. 2

    एक कढ़ाई लें उसमें बटर डालें और जब बटर गरम हो जाये तब उसमें पमैदा डालकर भून लें ।जब मैदा हल्का भुन जाये तब दूध डाले और उसका सॉस बना ले।

  3. 3

    अब इसमें दूध डालें और अच्छे से चलाये फिर चीज़, ऑरेगैनो चिली फ्लेक्सपकी हुई सब्जियां टोमेटो सॉस रेड चिली सॉस काली मिर्च पाउडर और पास्ता डालकर अच्छे से चलाये ।

  4. 4

    फिर गरमा गरम टोमेटो सॉस से गर्निश करके परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shruti akka
Shruti akka @ss568
पर

Similar Recipes