मटर पनीर (matar paneer recipe in Hindi)

Dimple Sushil Malhotra
Dimple Sushil Malhotra @Dimple191
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 250 ग्राममटर
  3. 1/2चम्मचनमक
  4. 1/2चम्मच हल्दी
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4चम्मच काली मिर्च
  7. 1/4चम्मच अमचूर पाउडर
  8. 1/4चम्मच सब्जी मसाला
  9. 1 मुष्ठि कसूरी मेथी
  10. 2मीडियम साइज प्याज़
  11. 3टमाटर
  12. 2 इंचअदरक का टुकड़ा
  13. 10-12 लहसुन

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    अब पहले प्याज़, टमाटर अदरक और लस्सन कदूकास कर ले.अब मटर भी धो ले औऱ पनीर काट कर पानी मे भिगो के रख दे इससे पनीर सॉफ्ट हो जायेगा.

  2. 2

    अब कुकर हाई फ्लेम पे रख दे औऱ कुकिंग ऑयल डाल कर गर्म होने पे अदरक लस्सन औऱ प्याज़ डाल दे सुनेहरा होने दे

  3. 3

    अब जब मसाला अच्छे से भून जाएगा तब इकठा हो जायेगा इसमें सभी मसाले डाल दे नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी, सब्जी मसाला, अमचूर औऱ अच्छे से मिला के हल्का पानी डाल दे और फिर टमाटर प्योरई डाल दे.

  4. 4

    अब जब टमाटर अच्छे से पक जाए तो इसमें मटर डाल देंगें.

  5. 5

    अब इसमे अतिरिक्त पानी डाल कर 3सीटी दिला दे और 5 मिनट स्टीम मे रहने के बाद कुकर खोल ले अब इसमें कसूरी मेथी भी डाल दें और पनीर भी

  6. 6

    अब आपका मटर पनीर तैयार है इसी आप लॅच्छा पराठा, नान, तंदूरी रोटी या सिंपल रोटी के साथ सर्वे कर सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dimple Sushil Malhotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes