पोहा (poha recipe in Hindi)

Gayatri Singh
Gayatri Singh @cook_19992809
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो लोग
  1. 2 कटोरीपोहा
  2. 2प्याज छोटे टुकड़ों में कटी हुई
  3. 1 चम्मचमूंगफली
  4. 10-15कड़ी पत्ता
  5. 1 चम्मचराई
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउड
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1नींबू कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पोहा लें और उसे छलनी में डालकर अच्छी तरह से धो लें

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डालें और तेल को अच्छे से गर्म कर ले तेल गर्म हो जाए तब हम अपने कड़ी पत्ता ड्राई मूंगफली और प्याज़ डाल दें

  3. 3

    अभिनय अच्छी तरह से फ्राई करें तेल में और उसके बाद आधे चम्मच हल्दी डाल दें

  4. 4

    अच्छी तरह से बने और भूलने के बाद इसमें नमक और लाल मिर्च का पाउडर डाल दें

  5. 5

    सारी सामग्री भूनकर कर उसमें हम पोहा डालें

  6. 6

    पोहे को अच्छी तरह से मसाले में मिक्स कर ले

  7. 7

    जब सारे मसाले मिक्स हो जाएं उसके बाद हम पोहे में आधा नींबू काटकर डाल दें और गैस बंद कर दें

  8. 8

    लीजिए तैयार है हमारा टेस्टी और हेल्दी पोहा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Singh
Gayatri Singh @cook_19992809
पर

Similar Recipes