आम पन्ना (aam panna recipe in Hindi)

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908

आम पन्ना गर्मियों की फेवरेट ड्रिंक है यह ड्रिंक शरीर को ठंडा और तरोताजा रहती है।#box#b

आम पन्ना (aam panna recipe in Hindi)

आम पन्ना गर्मियों की फेवरेट ड्रिंक है यह ड्रिंक शरीर को ठंडा और तरोताजा रहती है।#box#b

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5_6 सर्विंग
  1. 2-3कच्चे आम
  2. 1छोटी कटोरी पिसी हुई चीनी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. स्वादानुसारचाट मसाला
  5. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  6. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  7. आवश्यकतानुसारथोडा सा पुदीना
  8. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कच्चे आम लेंगे और कच्चे आम को कुकर मे डाल कर कुकर मे 6_7 सिटी लगा देंगे और ठंडा होने पर कच्चे आम और पानी अलग कर लेंगे।

  2. 2

    उसके बाद कच्चे आम को छिलकर आम को मसाला लेंगे और गुठली अलग करके गुठली को फेक देंगे और इस गुदे को छान लेंगे।

  3. 3

    अब इस गुदे मे पिसी हुई चीनी काली मिर्च,नमक भुना हुआ जीरा और पुदीना, डालकर मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब एक सर्विंग गिलास लेंगे उसमे दो चम्मच मिक्सर, बर्फ के टुकडे और पानी डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और ऊपर से पुदिने से गार्निश करेंगे। अब‌ आम पन्ना को ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908
पर

Similar Recipes