आम पन्ना (aam panna recipe in Hindi)

Himani Kashyap
Himani Kashyap @Himani21

#awc #ap4
जैसे की सब जानते हैं समर मैं मैंगो को राजा कहा जाता हैं तो मैने आम का पन्ना बनाया हैं।

आम पन्ना (aam panna recipe in Hindi)

#awc #ap4
जैसे की सब जानते हैं समर मैं मैंगो को राजा कहा जाता हैं तो मैने आम का पन्ना बनाया हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
2_3लोग
  1. 3_4 कच्चे आम
  2. 2_3 चम्मच शकर
  3. 1/2 कटोरीपुदीना
  4. 1 चम्मच सेंदा नमक
  5. 7-8काली मिर्ची दाने
  6. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    कच्चा आम लेंगे उसे छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों मैं काट ले और पुदीना भी अच्छे से धोकर रखे

  2. 2

    अब तवा मैं जीरा काली मिर्ची भुने और एक मिक्सर मैं ग्राइंड करले सात ही शक्कर पुदीना भी डाले और पीस ले

  3. 3

    अब इसमें जो उबले हुए आम थे उसको मिक्सर मैं डालकर पीस ले

  4. 4

    अब इसे एक बाउल मैं निकल ले फिर जब पीना हो निकले थोडा पानी डालकर मिलाएं

  5. 5

    किसी गिलास मैं 2चमच पन्ना डाले और ठंडा पानी डालें और पुदीना से गार्निश करे ओर ठंडा ठंडा सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Himani Kashyap
Himani Kashyap @Himani21
पर
मुझे नये नये रेसपी बनाने मै अच्छा लगता है
और पढ़ें

Similar Recipes