सूजी अप्पम (Appam of Suji recipe in hindi)

Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu

#ebook2021 #week8
#box #b
* चल मीतू शुरू हो जा।
* जल्दी से स्वादिष्ट सा कुछ बना कर खिला।
* मुझे पत्ता है, आजकल पतले होने की सनक तुझ पर चढ़ रही हैं।
* पर खाने में कमी करेगी, इसकी गुंजाइश नहीं है।
* मैं सब कुछ तेरे बारे में जानता हूँ।
* खाने से तेरा क्या नाता है, ये अच्छे से पहचानता हूं।
* खाये बिना तू रह नही सकती।
* और खाते रहने से पतली तू हो नही सकती।
* कुछ स्लिम-ट्रिम मुझको तू लगी।
* इसलिए खलबली मुझे जानने की मची।
* हाथ-पैर मुझसे अपने दबवा ले।
* पर इसके पीछे का राज मुझे बता दें।
* हॉ बड़बोले सही तुमने पहचाना है।
* पतले होने का राज सबसे छुपाना है।
* क्योंकि जुबान पर तेरे लगाम नही लगता।
* ढिंढोरा मचा देगा सारे में, ऐसा मुझे लगता।
* सब कुछ तो तुझको नही बताऊंगी।
* पर इतनी खुशामत कर रहा है तो, एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर तुझे खिलाऊंगी।
* स्वादिष्ट से अप्पम सूजी के मैंने बनाये।
* बड़बोले ने चटखारे ले कर इसको खाये।
* बोला अच्छा हैल्थी और स्वादिष्ट चीजें बनाकर तू खा रही हैं।
* इसलिए दिन पर दिन पतली होती जा रही हैं।
* लेकिन मीतू तूने पूरा राज मुझे नहीं बताया।
* मेरा श्राप है तुझको, फिर से वजन तेरा बढ़ जाएगा, जो अब तक तूने घटाया।

सूजी अप्पम (Appam of Suji recipe in hindi)

#ebook2021 #week8
#box #b
* चल मीतू शुरू हो जा।
* जल्दी से स्वादिष्ट सा कुछ बना कर खिला।
* मुझे पत्ता है, आजकल पतले होने की सनक तुझ पर चढ़ रही हैं।
* पर खाने में कमी करेगी, इसकी गुंजाइश नहीं है।
* मैं सब कुछ तेरे बारे में जानता हूँ।
* खाने से तेरा क्या नाता है, ये अच्छे से पहचानता हूं।
* खाये बिना तू रह नही सकती।
* और खाते रहने से पतली तू हो नही सकती।
* कुछ स्लिम-ट्रिम मुझको तू लगी।
* इसलिए खलबली मुझे जानने की मची।
* हाथ-पैर मुझसे अपने दबवा ले।
* पर इसके पीछे का राज मुझे बता दें।
* हॉ बड़बोले सही तुमने पहचाना है।
* पतले होने का राज सबसे छुपाना है।
* क्योंकि जुबान पर तेरे लगाम नही लगता।
* ढिंढोरा मचा देगा सारे में, ऐसा मुझे लगता।
* सब कुछ तो तुझको नही बताऊंगी।
* पर इतनी खुशामत कर रहा है तो, एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर तुझे खिलाऊंगी।
* स्वादिष्ट से अप्पम सूजी के मैंने बनाये।
* बड़बोले ने चटखारे ले कर इसको खाये।
* बोला अच्छा हैल्थी और स्वादिष्ट चीजें बनाकर तू खा रही हैं।
* इसलिए दिन पर दिन पतली होती जा रही हैं।
* लेकिन मीतू तूने पूरा राज मुझे नहीं बताया।
* मेरा श्राप है तुझको, फिर से वजन तेरा बढ़ जाएगा, जो अब तक तूने घटाया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
2-3 लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1बड़ी चम्मच तेल
  3. चुटकीभरहींग
  4. 1 छोटी चम्मचसरसो के दाने
  5. 1-2हरी मिर्च कटी हुई
  6. 15-20करी पत्ते
  7. हरा धनिया कटा हुआ
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  10. दही जरुतानुसार
  11. 1पैकेट ईनो
  12. पानी जरुतानुसार
  13. तेल जरुतानुसार चिकना करने के लिए

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर गर्म करें। इसमें सरसो के दाने डालकर भून लें।

  2. 2

    अब इसमे हरी मिर्च, करी पत्ते, हरा धनिया डालकर मिला लें। अब इसमेंहींग, नमक और लाल मिर्च डालकर भून लें।

  3. 3

    अब इस तड़के को सूजी में डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब दही डालकर सूजी का घोल बना ले।

  4. 4

    घोल न ही ज्यादा पतला हो और न ही ज्यादा गाढ़ा। अब इसे 15-20 मिनट ढककर रख दें।

    अगर घोल गाढ़ा लग रहा है तो इसमे थोड़ा सा पानी डालकर सही कर ले।अब इसमें ईनो डाले।

  5. 5

    अब अप्पम पैन को चिकना कर ले। धीमी आंच पर अप्पम पैन को गर्म करें।

    अब हर एक खाने में 1 चम्मच घोल डाले और धीमी आंच पर ढक कर पकाएं।

  6. 6

    इसे पलट -पलट कर सेके। 5-7 मिनट में तैयार है।।...जय माता दी... मीतू गर्ग...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu
पर
https://www.facebook.com/130707247669798/posts/814076502666199/
और पढ़ें

Similar Recipes