पाव भाजी(pav bhaji recipe in hindi)

Sunidhi Goyal
Sunidhi Goyal @sunidhicook
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5 लोग
  1. 4बंगे
  2. 4आलू
  3. 1फूल गोभी
  4. 1छोटी कटोरी मटर
  5. 3प्याज
  6. 3टमाटर
  7. 1/4भाजी ब्रेड
  8. मैगी मैजिक मसाला
  9. 1 छोटा चम्मचजीरा
  10. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  11. 1.5 छोटी चम्मचमिर्च
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. स्वाद अनुसारजिंजर गार्लिक पेस्ट
  14. 2.5 छोटी चम्मचपावभाजी मसाला
  15. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हमने सारी सब्जियों को बारीक काट लिया है फिर उसके बाद हम इन सब्जियों मे नमक डालकर कुकर में 5सीटी दिलाएंगे।

  2. 2

    प्याज को बारीक चोप कर ले। टमाटर की प्यूरी मैं हरी मिर्च भी डालेंगे।

  3. 3

    छोकं के लिए एक कढ़ाई में हम एक बड़ा चम्मच मक्खन और घी को डालेंगे। फिर उसमे प्याज़ को डालेंगे और जिंजर गार्लिक पेस्ट को भी डालेंगे। उसे हम 5- 10 मिनट तक पकाएं गे। इसके बाद हम टमाटर की प्यूरी मिलाएंगे और उसे पकने देंगे। इसके बाद हम सारे मसाले डालेंगे और टेस्ट के लिए मैजिक मैगी मसाला को डालेंगे और उसको पक्कांगे। नींबू के रस को मिलाएंगे। फिर सारी सब्जियों को डालेंगे और अच्छे से मिलाएंगे। थोड़ी देर पकने देंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunidhi Goyal
Sunidhi Goyal @sunidhicook
पर

Similar Recipes