मटर पनीर की सब्जी (Matar paneer ki sabzi recipe in hindi)

Ruhi Verma
Ruhi Verma @cook_30340861
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4सर्विग
  1. 1 बड़ा बाउल दही
  2. 1 छोटे बाउल हरी मटर वॉल की हुई
  3. 250 ग्रामपनीर छोटे पीस किए हुए
  4. 4 बड़े टमाटर मिक्सर किए हुए
  5. 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. थोड़ा सा अदरक कस किया हुआ
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 2 चम्मच सूखा धनिया
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 2 बड़े चम्मच तेल
  12. 4 बड़ी चम्मच गोल्डी पनीर मसाला
  13. 1/2 चम्मच जीरा
  14. 1/2 चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले दहीअच्छे से मैस कर ले फिर उसमे हल्दी, मिर्ची, धनिया, टमाटर मिक्सर किए हुए मिला ले

  2. 2

    एक पैन में तेल गर्म करके जीरा डालें फिर उसमे बैटर तैयार किया हुआ डाले. हरी मिर्च और अदरक भी डाले

  3. 3

    5 से 6 मिनट भूनने के बाद उसमें पनीर मसाला डालें बॉल की हुई मटर डालें फिर उसने पनीर डालें

  4. 4

    5 मिनट तक चलाएं फिर उसमें हरा धनिया डाले आपकी मटर पनीर की सब्जी तैयार है गरम-गरम नान या लच्छेदार पराठे से खा सकते हैं

  5. 5

    नोट - अपने अनुसार गाड़ी पतली बना सकते हैं

  6. 6

    नोट - यह सब्जी एक बार जरूर बनाएं बिल्कुल होटल जैसा स्वाद आता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruhi Verma
Ruhi Verma @cook_30340861
पर

Similar Recipes