मलाईदार कोफ्ता (malaidar kofta recipe in Hindi)

Gunjan Logani
Gunjan Logani @Gunjanlogani

#queens पनीर एंड पोटैटो स्टफ्ड मलाई कोफ्ता जिससे आप घर पे बहुत आराम से बना सकते है

मलाईदार कोफ्ता (malaidar kofta recipe in Hindi)

#queens पनीर एंड पोटैटो स्टफ्ड मलाई कोफ्ता जिससे आप घर पे बहुत आराम से बना सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो व्यक्ति
  1. कोफ्ते के लिए
  2. 1उबला हुआ आलू
  3. 250 ग्रामपनीर
  4. 1 ब्रेड
  5. 2 चम्मचकॉर्नफ्लावर
  6. 10 ग्रामकाजू और किशमिश
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. स्वादानुसारकाली मिर्च
  9. ग्रेवी के लिए सामग्री :
  10. 2प्याज़
  11. 2टमाटर
  12. 1 इंचअदरक
  13. 4लोब लहसुन
  14. 10 ग्रामकाजू
  15. 2 चम्मचमलाई
  16. 1 चम्मचमक्खन
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारहल्दी
  19. as requiredधनिया पाउडर
  20. आवश्यकतानुसारगरम मसाला
  21. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  22. आवश्यकतानुसारकसूरी मेथी पाउडर
  23. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कोफ्ता बनाने के लिए सारी सामग्री इक्कठा कर ले

  2. 2

    पनीर, आलू, ब्रेड के छोटे टुकड़े, मसाले सब को एक बाउल में स्मैश करे। फिर उस मिश्रण में काजू और किशमिश की स्तुफ्फिंग करे. उसके बाद उससे स्टफ्ड बॉल का आकार दे, फिर उस बॉल को कोर्न्फ्लौर में लपेट के डीप फ्राई कर दे

  3. 3

    तेल को कढ़ाई में गरम करे और उसमे 1 टेबल स्पून बटर सेल और उसमे, प्याज, अदरक, लेहसुन, हरी मिर्च को उसमे अच्छी तरीके से भूने फिर काजू डाले, फिर नमक, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, थोड़ा पानी डालकर, कढ़ाई को धक् कर अचे से सीझने दे. फिर उसे ठंडा कर के मिक्सर में पीस के एक स्मूथ पेस्ट बना ले

  4. 4

    वाही कढ़ाई में थोड़ा सा तेल, बटर, खड़ा गरम मसाला डाल के पिसी हुई ग्रेवी को डाल दे और 5 मिनट्स तक सीझने दे, फिर उसमें कोफ्ते के बॉल्स डाल दे, और ऊपर से गरम मसाला, मलाई और कसूरी मेथी पाउडर डाल के गरम गरम परोस दीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Logani
Gunjan Logani @Gunjanlogani
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes